मुंबई : कार्तिक आर्यन के यूट्यूब चैट शो 'कोकी पूछेगा' ने इंटरनेट पर हंगामा मचा रखा है. शो का पहला एपिसोड वीकेंड पर कार्तिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया था, जिसमें वह गुजरात की पहली कोरोना वायरस सर्वाइवर सुमिति सिंह से बातचीत करते दिखे थे.
उनकी बातचीत के अनोखे मज़ेदार अंदाज़ ने न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि कोरोना महामारी से जुड़ी ज़रूरी बातों ने सबका ज्ञानवर्धन भी किया. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड की दो लोकप्रिय अभिनेत्रियां आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर भी खुद को कार्तिक के शो की प्रशंसा करने से नहीं रोक सकीं.
जहां जान्हवी ने कार्तिक के इंस्टा वाल पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत अच्छे कोकी जी. इसकी बहुत जरूरत थी." कार्तिक ने अपनी दोस्ताना-2 की को-स्टार को जवाब में कहा,"जी जे जी. जरूरी है." कार्तिक के फैंस बखूबी जानते हैं की कार्तिक जान्हवी को जे कहकर बुलाते हैं.
आलिया भट्ट ने शो की तारीफ़ इन शब्दों में की, "कितना अच्छा है शो!" कार्तिक ने रिप्लाई में उन्हें धन्यवाद देने के साथ ही शो की अपनी दूसरी मेहमान का नाम भी उजागर कर दिया. उन्होंने कहा, "धन्यवाद, फ्रन्टलाइनर्स से बात करना बहुत ही सुखद रहा. अगला एपिसोड एक प्रेरणादायक डॉक्टर के साथ होगा."
हिंदुस्तान में जबसे कोरोना महामारी ने कदम रखा है, तबसे यूथ आइकॉन कार्तिक आर्यन लगातार इस बारे में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं. सबसे पहले वह सोशल डिस्टेंसिंग की महत्ता के ऊपर एक मोनोलॉग लेकर आये, जिसने करोड़ों व्यूज के साथ इंस्टाग्राम पर एक नया कीर्तिमान बनाया.
पढ़ें- अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने की तैयारी में जुटे सलमान खान
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसकी तारीफ़ करते हुए अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया था. उसके बाद कार्तिक अपने मोनोलॉग को रैप के रूप में लाये जिसकी सबने जमकर सराहना की. कार्तिक ने पीएम केयर फंड में एक करोड़ की धनराशि भी दान की. और अब वह अपने यूट्यूब शो के जरिये जनता के बीच कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने का सराहनीय काम कर रहे हैं. अपनी इस सीरीज में कार्तिक कोविड - 19 के नायकों जैसे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और उन लोगों से बातचीत करते रहेंगे, जो इस घातक वायरस का सामना हिम्मत के साथ कर रहे हैं और जो सर्वाइवर्स हैं. दूसरे एपिसोड का इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, जिसे कार्तिक आज रिलीज़ करेंगे.