ETV Bharat / sitara

अलाना पांडे ने सगाई के डेढ़ महीने बाद दिखाईं मंगेतर संग कपल फोटोशूट की तस्वीरें - अलाना पांडे फोटोशूट की तस्वीरें

अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने सगाई के डेढ़ महीने बाद एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में अलाना मंगेतर आइवर मैक्क्रे संग कपल फोटोशूट देती दिख रही हैं. देखें तस्वीरें

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 2:23 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की भतीजी और सोशल मीडिया सेंसेशन अलाना पांडे ने बीते साल 13 नवंबर को बॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रे संग सगाई की थी. सगाई से पहले आइवर ने रिंग के साथ मालदीव्स में अलाना को प्रपोज किया था. दोनों पिछले करीब दो साल से एक दूसरे को जानते हैं और लिव- इन रिलेशनशिप में रहे थे. अब अलाना ने डेढ़ महीने बाद अपनी सगाई की एक झलक पेश की है.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

अलाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अलाना और आइवर मैक्क्रे के बीच का प्यार देखते ही बन रहा है. इस वीडियो में अलाना-आइवर का एंगेजमेंट फोटोशूट देखने को मिल रहा है.

अलाना के फैंस उन्हें इस वीडियो पर एक बार फिर सगाई की बधाई दे रहे हैं.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

बता दें, अलाना अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं.

अलाना की सगाई में कई सेलेब्स शामिल हुए थे, जिनमें बिपाशा बसु, लारा दत्ता, सलमान खान की बहन अलवीरा खान, अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप, जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी शामिल थीं.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

सगाई में अलाना ने ग्रे-कलर के हेवी वर्क लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ग्रे रंग का ब्लाउज पहना था. उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल लुक देते हुए खुला छोड़ा था और हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल किया था.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

बता दें, अलाना ने सोशल मीडिया पर अपनी और आइवर की खूबसूरत फोटोज भी पोस्ट करती रहती हैं.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

बता दें, आइवर ने खूबसूरत अंदाज में अलाना को प्रपोज किया था, जिसमें बीच साइड पर हार्ट शेप के बीच दोनों खड़े नजर आए और साथ में 'मैरी मी?' लिखा था.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

एक पोस्ट शेयर कर अलाना ने लिखा था, 'रोज मुझे हंसाने और इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया, तुम मुझे इस ग्रह का सबसे खुश इंसान बनाते हो, मैं तुम्हारे साथ परिवार बनाने का इंतजार नहीं कर सकती'.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

अलाना ने यह भी बताया था कि उनकी और आइवर की मुलाकात दो साल पहले ही हुई थी. यह मुलाकात एक हैलोवीन पार्टी में हुई थी. मुलाकात के तीन महीने बाद ही दोनों लिव-इन में रहने लगे थे.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

अलाना ने बताया था कि पहली मुलाकात में आइवर ने उन्हें खूब हंसाया था, जिसके बाद उनका दिल आइवर के लिए धड़कने लगा था और तीन महीने बाद ही अलाना ने आइवर संग लिव में रहने का फैसला ले लिया था.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

अलाना ने आगे लिखा था कि आइवर ने उन्हें विदेश में हर पल घर जैसा महसूस कराया. अलाना ने कहा था, 'जब भी मैं उनके साथ होती हूं, मुझे घर की याद नहीं आती है'.

उन्होंने लिखा था, 'जब भी मुझे घर की याद आई, तब मेरे लिए इंडियन फूड पकाने के लिए धन्यवाद, जब मुझे दुख महसूस हुआ, तो मुझे हंसाने के लिए धन्यवाद, मुझे बिना शर्त प्यार करने का तरीका दिखाने के लिए धन्यवाद'.

ये भी पढे़ं : #HBDRockingStarYash : यश के बर्थडे पर KGF-2 का धमाकेदार पोस्टर लॉन्च, देखें

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की भतीजी और सोशल मीडिया सेंसेशन अलाना पांडे ने बीते साल 13 नवंबर को बॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रे संग सगाई की थी. सगाई से पहले आइवर ने रिंग के साथ मालदीव्स में अलाना को प्रपोज किया था. दोनों पिछले करीब दो साल से एक दूसरे को जानते हैं और लिव- इन रिलेशनशिप में रहे थे. अब अलाना ने डेढ़ महीने बाद अपनी सगाई की एक झलक पेश की है.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

अलाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अलाना और आइवर मैक्क्रे के बीच का प्यार देखते ही बन रहा है. इस वीडियो में अलाना-आइवर का एंगेजमेंट फोटोशूट देखने को मिल रहा है.

अलाना के फैंस उन्हें इस वीडियो पर एक बार फिर सगाई की बधाई दे रहे हैं.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

बता दें, अलाना अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं.

अलाना की सगाई में कई सेलेब्स शामिल हुए थे, जिनमें बिपाशा बसु, लारा दत्ता, सलमान खान की बहन अलवीरा खान, अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप, जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी शामिल थीं.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

सगाई में अलाना ने ग्रे-कलर के हेवी वर्क लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ग्रे रंग का ब्लाउज पहना था. उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल लुक देते हुए खुला छोड़ा था और हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल किया था.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

बता दें, अलाना ने सोशल मीडिया पर अपनी और आइवर की खूबसूरत फोटोज भी पोस्ट करती रहती हैं.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

बता दें, आइवर ने खूबसूरत अंदाज में अलाना को प्रपोज किया था, जिसमें बीच साइड पर हार्ट शेप के बीच दोनों खड़े नजर आए और साथ में 'मैरी मी?' लिखा था.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

एक पोस्ट शेयर कर अलाना ने लिखा था, 'रोज मुझे हंसाने और इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया, तुम मुझे इस ग्रह का सबसे खुश इंसान बनाते हो, मैं तुम्हारे साथ परिवार बनाने का इंतजार नहीं कर सकती'.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

अलाना ने यह भी बताया था कि उनकी और आइवर की मुलाकात दो साल पहले ही हुई थी. यह मुलाकात एक हैलोवीन पार्टी में हुई थी. मुलाकात के तीन महीने बाद ही दोनों लिव-इन में रहने लगे थे.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

अलाना ने बताया था कि पहली मुलाकात में आइवर ने उन्हें खूब हंसाया था, जिसके बाद उनका दिल आइवर के लिए धड़कने लगा था और तीन महीने बाद ही अलाना ने आइवर संग लिव में रहने का फैसला ले लिया था.

alanna panday and Ivor McCray
अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे

अलाना ने आगे लिखा था कि आइवर ने उन्हें विदेश में हर पल घर जैसा महसूस कराया. अलाना ने कहा था, 'जब भी मैं उनके साथ होती हूं, मुझे घर की याद नहीं आती है'.

उन्होंने लिखा था, 'जब भी मुझे घर की याद आई, तब मेरे लिए इंडियन फूड पकाने के लिए धन्यवाद, जब मुझे दुख महसूस हुआ, तो मुझे हंसाने के लिए धन्यवाद, मुझे बिना शर्त प्यार करने का तरीका दिखाने के लिए धन्यवाद'.

ये भी पढे़ं : #HBDRockingStarYash : यश के बर्थडे पर KGF-2 का धमाकेदार पोस्टर लॉन्च, देखें

Last Updated : Jan 8, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.