मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (akshay kumar) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर उन खबरों का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने आगामी जासूसी थ्रिलर 'बेल बॉटम' के लिए 30 करोड़ रुपये फीस ली है. अक्षय ने सोमवार को ट्वीट किया, फेक स्कूप्स के लिए जागना कैसा लगता है?
उनका यह ट्वीट एक समाचार की प्रतिक्रिया में आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अभिनेता ने 'बेल बॉटम' (bell bottom) के लिए 30 करोड़ रुपये फीस ली है. फिल्म के निमार्ताओं में से एक वाशु भगनानी ने भी ऐसी सभी खबरों का खंडन किया है. इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए भगनानी ने ट्वीट किया, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित 'बेल बॉटम' में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं. पीरियड जासूसी थ्रिलर अस्सी के दशक पर बेस्ड है.
-
What waking up to FAKE Scoops feels like! 🙄🥴 https://t.co/jxn1cXT6as
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What waking up to FAKE Scoops feels like! 🙄🥴 https://t.co/jxn1cXT6as
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2021What waking up to FAKE Scoops feels like! 🙄🥴 https://t.co/jxn1cXT6as
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2021
अक्षय को हाल ही में अफवाहों का सामना करना पड़ा. अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्मों 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटम' की रिलीज की तारीख पर अटकलों का सोशल मीडिया पर खंडन किया था. अक्षय ने अपुष्ट रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें दावा किया गया था कि दोनों फिल्में अगस्त में स्वतंत्रता दिवस पर आएंगी.
पढ़ें : SSR Memories : सुशांत राजपूत के चर्चित डायलॉग- 'हार-जीत में उलझकर हम जीना भूल गए हैं
उन्होंने अपने बयान में कहा मैं सूर्यवंशी और बेल बॉटम की रिलीज के बारे में अपने प्रशंसकों के उत्साह और उत्सुकता पर विनम्र हूं, और उनके सभी प्यार के लिए अपने दिल से उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. साथ ही बताया की ये महज एक अपवाह है कि दोनों फिल्में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होंगी. दोनों फिल्मों के निर्माता रिलीज की तारीखों पर काम कर रहे हैं.