ETV Bharat / sitara

कोरोना से बचाव के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने की एक लाख की मदद

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए कई सितारे अपनी क्षमता अनुसार मदद कर रहे हैं. इस लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का. उन्होंने बीते दिन बिहार राज्य के मुख्मंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये का चेक दिया.

ETVbharat
कोरोना से बचाव के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने की एक लाख की मदद
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:53 AM IST

पटना: कोरोना वायरस महामारी को लेकर दुनियाभर में लड़ाई जारी है. भारत में अभी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का चेक दिया.

उन्होंने इस चेक की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, 'कोविड-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोककर रख दिया है. इस मुश्किल दौर में मैं बिहार के लोगों के लिए एक लाख रुपये डोनेट कर रही हूं. मेरी ओर से यह एक छोटी मदद है.'

ETVbharat
कोरोना से बचाव के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने की एक लाख की मदद

अक्षरा ने कहा कि बिहार में हालांकि अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है. उन्होंने कहा, 'मैं भी अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं, इसलिए मैं अपनी ओर से छोटी सी मदद भेज रही हूं. मैं आशा करती हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे.'

अक्षरा सिंह ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे सूर्य नमस्कार करती नजर आ रही हैं.

पढ़ें- बी-टाउन के नए रैपर बने कार्तिक, रैप सॉन्ग में की अपील 'कोरोना स्टॉप करो ना'

अक्षरा से पहले भी कई साउथ सुपरस्टार और बॉलीवुड सेलेब्स कोविड-19 से लड़ने के लिए सरकार को आर्थिक मदद दे चुके हैं. इनमें तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण जिन्होंने 2 करोड़ का दान दिया, इन्हीं के भतीजे रामचरण जिन्होंने 70 लाख का दान किया. इनके अलावा चिरंजीवी, सुपरस्टार प्रभास, अल्लू अर्जुन आदि ने भी मदद की.

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने भी 50 लाख प्रधान मंत्री राहत कोष में दिए और मशहूर गायक हंस राज हंस का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

पटना: कोरोना वायरस महामारी को लेकर दुनियाभर में लड़ाई जारी है. भारत में अभी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का चेक दिया.

उन्होंने इस चेक की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, 'कोविड-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोककर रख दिया है. इस मुश्किल दौर में मैं बिहार के लोगों के लिए एक लाख रुपये डोनेट कर रही हूं. मेरी ओर से यह एक छोटी मदद है.'

ETVbharat
कोरोना से बचाव के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने की एक लाख की मदद

अक्षरा ने कहा कि बिहार में हालांकि अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है. उन्होंने कहा, 'मैं भी अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं, इसलिए मैं अपनी ओर से छोटी सी मदद भेज रही हूं. मैं आशा करती हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे.'

अक्षरा सिंह ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे सूर्य नमस्कार करती नजर आ रही हैं.

पढ़ें- बी-टाउन के नए रैपर बने कार्तिक, रैप सॉन्ग में की अपील 'कोरोना स्टॉप करो ना'

अक्षरा से पहले भी कई साउथ सुपरस्टार और बॉलीवुड सेलेब्स कोविड-19 से लड़ने के लिए सरकार को आर्थिक मदद दे चुके हैं. इनमें तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण जिन्होंने 2 करोड़ का दान दिया, इन्हीं के भतीजे रामचरण जिन्होंने 70 लाख का दान किया. इनके अलावा चिरंजीवी, सुपरस्टार प्रभास, अल्लू अर्जुन आदि ने भी मदद की.

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने भी 50 लाख प्रधान मंत्री राहत कोष में दिए और मशहूर गायक हंस राज हंस का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.