ETV Bharat / sitara

'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद ही 'विक्रम वेधा' पर काम शुरू करेंगे आमिर? - आमिर खान अगली फिल्म

आमिर खान कथित तौर पर अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद ही नीरज पांडे की 'विक्रम वेधा' पर काम शुरू करेंगे. यह 2017 में इसी नाम से रिलीज हुई तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है. फिल्म में एक बार फिर उनकी जोड़ी सैफ अली खान के साथ जमेगी. इससे पहले दोनों साथ में फिल्म 'दिल चाहता है' में नजर आए थे.

Aamir Khan Vikram Vedha
Aamir Khan Vikram Vedha
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:04 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है. बॉलीवुड इडंस्ट्री भी इसके कारण ठप है. हालांकि, अब महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग शुरू करने के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं, जिसके बाद से एक्टर्स धीरे-धीरे सेट पर जाना शुरू कर रहे हैं.

इस क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने वाली थी. हालांकि, सिनेमा हॉल कब दोबारा खुलेंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

मार्च के बाद से सभी फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है. ऐसे में आमिर की यह फिल्म साल 2021 में रिलीज होनी तय हो रही है.

कहा जा रहा है कि इस वजह से आमिर ने विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक को भी आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

ट्रेड सोर्स के मुताबिक आमिर खान, विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक पर तभी काम करने वाले हैं जब 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.

सोर्स की मानें तो "आमिर ने निश्चित किया है कि वह स्थिति में सुधार होने तक सेट पर वापस नहीं आएंगे. वह किसी भी कीमत पर कलाकारों और चालक दल की सुरक्षा को जोखिम में नहीं डालना चाहते. संभावना है कि वह 2021 क्रिसमस रिलीज को नजर में रखते हुए अक्टूबर के बाद ही शूटिंग फिर से शुरू करेंगे.''

उन्होंने विक्रम वेधा का निर्माण कर रहे नीरज पांडे को सूचित किया है कि वह लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद ही थ्रिलर पर काम शुरू करेंगे.

इसमें सैफ अली खान भी होंगे. आमिर अपनी फिल्म 'दिल चाहता है' के दो दशक बाद 'विक्रम वेधा' के लिए सैफ के साथ फिर से जुड़ेंगे.

Read More: 'वर्जिन भानुप्रिया' की रिलीज डेट फाइनल, इस दिन ओटीटी पर आ रही है फिल्म

'विक्रम वेधा' 2017 में इसी नाम से रिलीज तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है. फिल्म में सैफ एक पुलिस ऑफिसर विक्रम का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं, आमिर एक गैंगस्टर वेधा की भूमिका में दिखाई देंगे.

मुंबई : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है. बॉलीवुड इडंस्ट्री भी इसके कारण ठप है. हालांकि, अब महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग शुरू करने के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं, जिसके बाद से एक्टर्स धीरे-धीरे सेट पर जाना शुरू कर रहे हैं.

इस क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने वाली थी. हालांकि, सिनेमा हॉल कब दोबारा खुलेंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

मार्च के बाद से सभी फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है. ऐसे में आमिर की यह फिल्म साल 2021 में रिलीज होनी तय हो रही है.

कहा जा रहा है कि इस वजह से आमिर ने विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक को भी आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

ट्रेड सोर्स के मुताबिक आमिर खान, विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक पर तभी काम करने वाले हैं जब 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.

सोर्स की मानें तो "आमिर ने निश्चित किया है कि वह स्थिति में सुधार होने तक सेट पर वापस नहीं आएंगे. वह किसी भी कीमत पर कलाकारों और चालक दल की सुरक्षा को जोखिम में नहीं डालना चाहते. संभावना है कि वह 2021 क्रिसमस रिलीज को नजर में रखते हुए अक्टूबर के बाद ही शूटिंग फिर से शुरू करेंगे.''

उन्होंने विक्रम वेधा का निर्माण कर रहे नीरज पांडे को सूचित किया है कि वह लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद ही थ्रिलर पर काम शुरू करेंगे.

इसमें सैफ अली खान भी होंगे. आमिर अपनी फिल्म 'दिल चाहता है' के दो दशक बाद 'विक्रम वेधा' के लिए सैफ के साथ फिर से जुड़ेंगे.

Read More: 'वर्जिन भानुप्रिया' की रिलीज डेट फाइनल, इस दिन ओटीटी पर आ रही है फिल्म

'विक्रम वेधा' 2017 में इसी नाम से रिलीज तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है. फिल्म में सैफ एक पुलिस ऑफिसर विक्रम का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं, आमिर एक गैंगस्टर वेधा की भूमिका में दिखाई देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.