हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म 'झुंड' को देखा और वह फिल्म देख स्तब्ध रह गए. आमिर खान ने फिल्म के लीड स्टार अमिताभ बच्चन से लेकर फिल्म में झुग्गी-झोपड़ियों वाले बच्चों का किरदार निभा रहे छोटे-छोटे कलाकारों की दिल खोलकर तारीफ की है. यहां तक कि आमिर ने फिल्म 'झुंड' की पूरी टोली को घर पर इन्वाइट भी किया है. फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्देशक नागराज मंजुले ने किया है. इससे पहले उन्होंने फिल्म 'सैराट' बनाई थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आमिर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि नागराज मंजुले जैसे बेहतरीन फिल्ममेकर को लुभा पाना इतना आसान नहीं है, लेकिन जो कमाल की फिल्म उन्होंने बनाई है, उसके बाद 'झुंड' की पूरी टीम के लिए उनके मन में इज्जत बढ़ गई है.
आमिर खान ने 'झुंड' देखने के बाद कहा, 'मेरे पास अल्फाज नहीं हैं, फिल्म में आपने जो लड़के और लड़की के इमोशन को पकड़ा है, वो तारीफ के काबिल है, बच्चों ने जो काम किया है, कमाल है, भूषण कुमार क्या फिल्म बनाई है यार, गजब फिल्म है, बहुत ही अलग है, पता नहीं कैसे बन गई ये फिल्म, जो स्पिरिट कैच किया है, वो लॉजिक से नहीं आता, फिल्म देखने के बाद मैं स्पिरिट के साथ उठता हूं और ये फिल्म मुझे छोड़ नहीं सकती, यह एक सरप्राइजिंग फिल्म है'.
फिल्म और उसकी पूरी टीम की इतनी तारीफ करने के बाद आमिर खान फिल्म में झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों का किरदार करने कलाकारों से मिले और अपने छोटे बेटे से भी उन्हें परिचित कराया.
वहीं, आमिर खान ने इन सभी बच्चों को अपने घर आने का निमंत्रण भी दिया है. बता दें, फिल्म 4 मार्च को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Teaser: शाहरुख खान ने किया 'पठान' का एलान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म