मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान बुधवार को अपने दिवंगत सहायक अमोस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
अमोस का मंगलवार को निधन हो गया था. अभिनेता अपनी पत्नी, फिल्म निर्माता किरण राव के साथ अपनी संवेदना जाहिर करने के लिए वहां पहुंचे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमोस की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई. अमोस 25 साल से अधिक समय से अभिनेता आमिर के साथ काम कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर अमोस के अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
फोटो में आमिर और किरण को अमोस के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए देखा जा सकता है.
आमिर और किरण दोनों ही कोविड-19 महामारी के कारण अंतिम संस्कार में ब्रीदिंग मास्क पहने हुए थे.
इनपुट-आईएएनएस