नई दिल्ली : ऑडियो एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने भारत में एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (एएनसी) के साथ वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन जेब-मॉन्क को 3,560 रुपये में लॉन्च किया है.
कंपनी के मुताबिक, ईयरफोन में एएनसी के बिना प्लेबैक टाइम 12 घंटे और एएनसी के साथ 10 घंटे का है.
-
The Monk who rocks Playlists.#Introducing Zeb Monk – Wireless Neckband Earphone with ANC.#Neckband #WirelessNeckband #NoiseCancelling #Travel #Music #Workouts #Gym #Fitness #WirelessEarphones #NeckbandEarphones #IndianBrand pic.twitter.com/jXst4Mpclf
— Zebronics (@zebronics) June 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Monk who rocks Playlists.#Introducing Zeb Monk – Wireless Neckband Earphone with ANC.#Neckband #WirelessNeckband #NoiseCancelling #Travel #Music #Workouts #Gym #Fitness #WirelessEarphones #NeckbandEarphones #IndianBrand pic.twitter.com/jXst4Mpclf
— Zebronics (@zebronics) June 26, 2020The Monk who rocks Playlists.#Introducing Zeb Monk – Wireless Neckband Earphone with ANC.#Neckband #WirelessNeckband #NoiseCancelling #Travel #Music #Workouts #Gym #Fitness #WirelessEarphones #NeckbandEarphones #IndianBrand pic.twitter.com/jXst4Mpclf
— Zebronics (@zebronics) June 26, 2020
कंपनी ने दावा किया है कि ईयरफोन में एएनसी के बिना प्लेबैक टाइम 12 घंटे और एएनसी के साथ 10 घंटे का बैकअप देगी.
जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोशी ने एक बयान में कहा, 'यह ईयरफोन उन लोगों के लिए जरूरी है जो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और शोर-शराबे के बीच कुछ शांति चाहते हैं. हमारे ब्रांड ने लोगों के लिए किफायती तकनीक बनाने पर काम किया है और यह हमारी अभी भी पहली प्राथमिकता है.'
डिवाइस में एक 12 मिमी का नियोडाइमियम मैग्नेट ड्राइवर है जिसका मकसद सुनने के अनुभव को बेहतर बनाना है.
यह स्मार्ट कंट्रोल के लिए कॉल फंक्शन, मीडिया, वॉल्यूम और मैग्नेटिक ईयरपीस जैसे फीचर्स के साथ आता है.
इसके अलावा, इसमें एक बटन को दबाने भर से वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा जिससे यूजर्स सभी सवालों के जवाब आसानी से दे सकेंगे.
कंपनी ने कहा कि यह वायरलेस ईयरफोन देशभर की प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है.