फ्लोरिडा (अमेरिका) : स्पेसएक्स के स्टारलिंक प्रोजेक्ट के उपग्रहों के अगले बैच का प्रक्षेपण 29 अगस्त को किया जाना था, लेकिन प्री-फ्लाइट ऑपरेशन के दौरान खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया.
स्पेसएक्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार (एक सितंबर) को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उपग्रहों को लॉन्च किया जा सकता है.
स्पेसएक्स ने ट्वीट कर बताया कि प्री-फ्लाइट ऑपरेशन के दौरान खराब मौसम के कारण स्टारलिंक की लॉन्चिंग रोकनी पड़ी. अगला लॉन्च मंगलवार (एक सितंबर) को सुबह 9:29 बजे (अनुमानित) तय किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक अगली पीढ़ी का सैटेलाइट नेटवर्क है. यह लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट एक्सेस प्रदान करेगा.
इस परियोजना पर फरवरी 2018 में कार्य शुरू हुआ था. इसके तहत लगभग 12,000 उपग्रहों को लॉन्च करने की योजना है.
इसके अलावा 30,000 उपग्रहों को 328 से 580 किलोमीटर की ऊंचाई पर कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा. इस परियोजना पर 10 बिलियन डॉलर खर्च होंगे.