नई दिल्ली: भारतीय मोबाइल बाजार में एक समय था, जब सिर्फ नोकिया (Nokia) का राज हुआ करता था. नोकिया के मोबाइल भारत में भरोसेमंद और दमदार बिल्ट क्वालिटी के लिए लोगों की पहली पसंद हुआ करते थे, लेकिन यह सिर्फ फीचर फोन तक ही सीमित रहा. जब दुनिया ने एंड्रॉयड मोबाइल को अपनाना शुरू किया तो नोकिया बाजार में धीरे-धीरे पीछे होने लगी और वह स्मार्टफोन मार्केट के अनुसार खुद को ढालने में नाकामयाब रही और यह खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए हुआ.
-
This is Nokia, but not as the world has seen us before. Our new brand signals who Nokia is today. We’re unleashing the exponential potential of networks and their power to help reshape the way we all live and work. https://t.co/lbKLfaL2OI #NewNokia pic.twitter.com/VAgVo8p6nG
— Nokia #MWC23 (@nokia) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This is Nokia, but not as the world has seen us before. Our new brand signals who Nokia is today. We’re unleashing the exponential potential of networks and their power to help reshape the way we all live and work. https://t.co/lbKLfaL2OI #NewNokia pic.twitter.com/VAgVo8p6nG
— Nokia #MWC23 (@nokia) February 26, 2023This is Nokia, but not as the world has seen us before. Our new brand signals who Nokia is today. We’re unleashing the exponential potential of networks and their power to help reshape the way we all live and work. https://t.co/lbKLfaL2OI #NewNokia pic.twitter.com/VAgVo8p6nG
— Nokia #MWC23 (@nokia) February 26, 2023
अब नोकिया स्मार्टफोन्स के साथ एक बार फिर बाजार में अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इस बार इसका रंग रूप बिल्कुल नया होगा. नोकिया अपना एक नया मोबाइल अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारने जा रही है, लेकिन इस नए मोबाइल को एक नए लोगो के साथ बाजार में पेश किया जाएगा. बड़ी बात यह है कि नोकिया ने लगभग 60 सालों बाद अपने ब्रांड को एक नई पहचान दी है और अपने ब्रांड का लोगो बदल दिया है.
कंपनी का कहना है कि इस नए लोगो के साथ ब्रांड के एक युग का अंत हो रहा है और साथ ही एक नए युग की शुरुआत हो रही है. नोकिया ने अपने नए लोगो में पांच अलग-अलग आकृतियों को संयोजित किया है, जो मिलकर NOKIA का नाम बनाते हैं. इसके अलावा इसके पुराने लोगो में इस्तेमाल किए गए नीले रंग को छोड़ दिया गया है और कई नए रंगों को इसमें इस्तेमाल किया गया है. इस दौरान नोकिया के मुख्य कार्यकारी पेक्का लुंडमार्क ने बताया कि स्मार्टफ़ोन से जुड़ाव था और आजकल हम एक व्यावसायिक प्रौद्योगिकी कंपनी हैं.
पढ़ें: WhatsApp New Feature : यूजर्स के मैसेज को गायब होने से बचाएगा
इस नए लोगो के अलावा नोकिया बाजार में अपना नया स्मार्टफोन उतारने वाली है, जिसे नोकिया जी22 (NOKIA G22) नाम से पेश किया जाएगा. Nokia G22 में UniSoC T606 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके साथ 4GB LPDDR4X RAM और 128GB तक इंटर्नल स्टोरेज मिल सकता है. यह फोन 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसमें 5,050 एमएएच की लीथियम पॉलिमर बैटरी दी जा सकती है. इसमें 6.52 इंच की HD+ LCD डिस्ल्पे पैनल दिया जाएगा. माना जा रहा है कि इस फोन को 179 यूरो (15,650 रुपये) की कीमत पर उतारा जाएगा.