ETV Bharat / science-and-technology

Microsoft Co Pilot : सेकेंडों में होगा घंटो का काम, Microsoft ला रहा है यह धाकड़ टूल - को पायलट

Microsoft एआई-पावर्ड नो-कोड डेवलपमेंट के साथ आउटलुक, पॉवरपॉइंट, एक्सेल और वर्ड सहित अपने पावर प्लेटफॉर्म के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को फिर से शुरू कर रहा है. वह जल्द ही अपने ऐप्स में CoPilot जैसी नई सुविधाओं को जोड़ेगा.

Microsoft Co Pilot
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 8:20 AM IST

नई दिल्ली: चैट GPT को लेकर उठी सरगर्मियों के बीच अब Microsoft ने भी अपने कमर कस ली है. कंपनी ने दावा किया है कि वह जल्द ही आपको CoPilot की सुविधा देगी. Co Pilot, Microsoft के Office Pakage के साथ आयेगा. यह आपको अपने ऑफिस के काम आसान करने में मदद करेगा. यानी CoPilot आपको ऑफिशियल लेटक ड्राफ्ट करने में, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन बनाने में और इस तरह के ऑफिस में सामने आने वाले रोजमर्रा के कई छोटे-मोटे काम करने में आपकी मदद करेगा. जिनको करने में आपको कई बार घंटों लग जाते हैं.

पढ़ें : WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप का नया फीचर यूजर्स को इमेज से टेक्स्ट निकालने की सुविधा देगा

CoPilot को आप अपनी जरूरत बतायेंगे और वह किसी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में कौन सी तस्वीर लगानी है. क्या एनिमेशन जोड़ना है, उसका ढांचा कैसा होगा, तय करके आपका प्रेजेंटेशन तैयार कर देगा. Microsoft का दावा है कि CoPilot इस दुनिया का सबसे ताकतवर प्रोडक्टिविटी टूल साबित होगा. कंपनी ने कहा कि यह Open AI के GPT 4 के फार्मूले पर काम करेगा. यानी आने वाले समय में CoPilot एक तरह से आपका ऑफिस ऐस्सिटेंट होगा.

पढ़ें : Google Glass Enterprise : अब ग्लास एंटरप्राइज एडिशन नहीं बेच रहा गूगल

Microsoft की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि हम आपके ऑफिस वर्क को आसान बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि Copilot और नैचुरल लैंग्वेज भविष्य की जरूरत है. हम इसके बिना भविष्य के कंप्यूटर्स को बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट 360 और 365 उपयोगकर्ता जल्द ही एआई जिसका नाम 'को-पायलट' है का उपयोग करने में सक्षम होंगे. उन्होंने अपने बयान में कहा कि निर्माताओं के पास अब एक लाइव इन-स्टूडियो को-पायलट है जो एआई के आधार पर काम करता है.

पढ़ें : TikTok Ban: चीनी मालिकों को अमेरिका की धमकी- टिकटॉक हिस्सेदारी नहीं बेचने पर लगेगा बैन

नडेला ने कहा कि हम अभी कंप्यूटर की क्षमताओं का भी पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. Copilot सिर्फ आपके एक कमांड पर आपके कंप्यूटर का पूरा इस्तेमाल कर एक बेहतर आउटपुट आपके सामने रखेगा. उन्होंने उदाहरण के तौर पर Microsoft Office के पावर प्वाइंट ऐप का नाम लिया. उन्होंने कहा कि अभी यूजर पावर प्वाइंट ऐप पर मौजूद टूल्स में से 10 प्रतिशत का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. जबकि Copilot इसकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करेगा. यूजर को अब MS Exel के लंबे और जटिल फार्मूलों को याद रखने की जरूरत नहीं है. उनको सिर्फ टेक्स्ट फॉर्म में Copilot को बताना होगा. Copilot आपका ईमेल पढ़ कर उसकी समरी भी आपको बताएगा.

पढ़ें: WhatsApp New Features : मैसेज भेजने के लिए व्हाट्सएप ने जोड़े नए फीचर

नई दिल्ली: चैट GPT को लेकर उठी सरगर्मियों के बीच अब Microsoft ने भी अपने कमर कस ली है. कंपनी ने दावा किया है कि वह जल्द ही आपको CoPilot की सुविधा देगी. Co Pilot, Microsoft के Office Pakage के साथ आयेगा. यह आपको अपने ऑफिस के काम आसान करने में मदद करेगा. यानी CoPilot आपको ऑफिशियल लेटक ड्राफ्ट करने में, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन बनाने में और इस तरह के ऑफिस में सामने आने वाले रोजमर्रा के कई छोटे-मोटे काम करने में आपकी मदद करेगा. जिनको करने में आपको कई बार घंटों लग जाते हैं.

पढ़ें : WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप का नया फीचर यूजर्स को इमेज से टेक्स्ट निकालने की सुविधा देगा

CoPilot को आप अपनी जरूरत बतायेंगे और वह किसी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में कौन सी तस्वीर लगानी है. क्या एनिमेशन जोड़ना है, उसका ढांचा कैसा होगा, तय करके आपका प्रेजेंटेशन तैयार कर देगा. Microsoft का दावा है कि CoPilot इस दुनिया का सबसे ताकतवर प्रोडक्टिविटी टूल साबित होगा. कंपनी ने कहा कि यह Open AI के GPT 4 के फार्मूले पर काम करेगा. यानी आने वाले समय में CoPilot एक तरह से आपका ऑफिस ऐस्सिटेंट होगा.

पढ़ें : Google Glass Enterprise : अब ग्लास एंटरप्राइज एडिशन नहीं बेच रहा गूगल

Microsoft की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि हम आपके ऑफिस वर्क को आसान बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि Copilot और नैचुरल लैंग्वेज भविष्य की जरूरत है. हम इसके बिना भविष्य के कंप्यूटर्स को बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट 360 और 365 उपयोगकर्ता जल्द ही एआई जिसका नाम 'को-पायलट' है का उपयोग करने में सक्षम होंगे. उन्होंने अपने बयान में कहा कि निर्माताओं के पास अब एक लाइव इन-स्टूडियो को-पायलट है जो एआई के आधार पर काम करता है.

पढ़ें : TikTok Ban: चीनी मालिकों को अमेरिका की धमकी- टिकटॉक हिस्सेदारी नहीं बेचने पर लगेगा बैन

नडेला ने कहा कि हम अभी कंप्यूटर की क्षमताओं का भी पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. Copilot सिर्फ आपके एक कमांड पर आपके कंप्यूटर का पूरा इस्तेमाल कर एक बेहतर आउटपुट आपके सामने रखेगा. उन्होंने उदाहरण के तौर पर Microsoft Office के पावर प्वाइंट ऐप का नाम लिया. उन्होंने कहा कि अभी यूजर पावर प्वाइंट ऐप पर मौजूद टूल्स में से 10 प्रतिशत का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. जबकि Copilot इसकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करेगा. यूजर को अब MS Exel के लंबे और जटिल फार्मूलों को याद रखने की जरूरत नहीं है. उनको सिर्फ टेक्स्ट फॉर्म में Copilot को बताना होगा. Copilot आपका ईमेल पढ़ कर उसकी समरी भी आपको बताएगा.

पढ़ें: WhatsApp New Features : मैसेज भेजने के लिए व्हाट्सएप ने जोड़े नए फीचर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.