ETV Bharat / science-and-technology

Lens Creator Rewards : स्नैपचैट ने भारत में 'लेंस क्रिएटर रिवार्ड्स' प्रोग्राम अनाउंस किया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने क्रिएटर्स को मोटिवेट करने के लिए लगातार रिवार्ड्स देते रहते हैं.अब स्नैपचैट ने भारत में क्रिएटर्स के लिए रिवार्ड्स प्रोग्राम पेश किया है. भारत में से लेंस क्रिएटर्स सबसे ज्यादा इंगेजमेंट हासिल करते हैं.

Lens Creator Rewards
लेंस क्रिएटर रिवार्ड्स
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 12:11 PM IST

नई दिल्ली : स्नैपचैट की मूल कंपनी स्नैप ने भारत में स्नैप एआर क्रिएटर्स के लिए 'लेंस क्रिएटर रिवार्ड्स' प्रोग्राम पेश किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, लेंस क्रिएटर रिवार्ड्स स्नैप एआर क्रिएटर्स, डेवलपर्स और टीमों के लिए स्नैपचैट पर टॉप परफॉर्मिंग लेंस बनाने के लिए रिवार्ड्स देने का एक नया तरीका है. भारत टॉप 5 मार्केट में से एक है, जहां लेंस क्रिएटर्स के लेंस सबसे ज्यादा कम्युनिटी इंगेजमेंट हासिल करते हैं.

यह प्रोग्राम सबसे क्रिएटिव लेंस को सेलिब्रेट करता है जो स्नैपचैट यूजर्स को खुद को एक्प्रेस करने और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने में सक्षम बनाता है. स्नैप में एआर डेवलपर रिलेशंस के ग्लोबल हेड जोसेफ डार्को ने कहा, "स्नैपचैटर्स दुनिया भर में 300,000 से ज्यादा एआर क्रिएटर्स, डेवलपर्स और टीमों के हमारे ग्लोबल एआर कम्युनिटी द्वारा निर्मित लेंस को पसंद करते हैं. स्नैप पर, हम नए लेंस क्रिएटर रिवार्ड्स प्रोग्राम के माध्यम से अपने स्किल को आगे बढ़ाने और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एआर क्रिएटर्स द्वारा प्लेटफॉर्म पर लाए गए वैल्यू को रिवॉर्ड्स देने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

अगर किसी लेंस क्रिएटर के पास भारत, अमेरिका और मैक्सिको में टॉप-परफॉर्मिंग लेंस है तो उसे हर महीने 7,200 डॉलर तक का रिवॉर्ड्स दिया जा सकता है. यह प्रोग्राम भारत सहित लगभग 40 देशों के नए और वर्तमान लेंस स्टूडियो कम्युनिटी के मेंबर्स के लिए खुला है. कंपनी ने कहा, "भारत में, स्नैपचैट पर देश के अलग-अलह हिस्सों से एआर क्रिएटर्स आगे बढ़ रहे है, जो लगातार प्लेटफॉर्म के एआर कम्युनिटी की जीवंतता को बढ़ा रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

Microsoft New Feature: माइक्रोसॉफ्ट ने डेस्कटॉप पर सभी के लिए एजिस का एआई इमेज जेनरेटर किया रिलीज

इसमें कहा गया है, "एआर निर्माण के अविश्वसनीय पैमाने और स्नैपचैटर्स के इंगेजमेंट के साथ, स्नैप इंक एआर क्रिएटर्स का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि वे अपने स्किल्स को आगे बढ़ाते हैं और क्रिएटिविटी को सशक्त कर अपने बिजनेस को बढ़ाते हैं." जून में, पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने देश में यूजर्स के लिए दो नए निकनेम-थीम एआर लेंस- 'इंडियाज टॉप निकनेम' और 'माई निकनेम' पेश किए.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : स्नैपचैट की मूल कंपनी स्नैप ने भारत में स्नैप एआर क्रिएटर्स के लिए 'लेंस क्रिएटर रिवार्ड्स' प्रोग्राम पेश किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, लेंस क्रिएटर रिवार्ड्स स्नैप एआर क्रिएटर्स, डेवलपर्स और टीमों के लिए स्नैपचैट पर टॉप परफॉर्मिंग लेंस बनाने के लिए रिवार्ड्स देने का एक नया तरीका है. भारत टॉप 5 मार्केट में से एक है, जहां लेंस क्रिएटर्स के लेंस सबसे ज्यादा कम्युनिटी इंगेजमेंट हासिल करते हैं.

यह प्रोग्राम सबसे क्रिएटिव लेंस को सेलिब्रेट करता है जो स्नैपचैट यूजर्स को खुद को एक्प्रेस करने और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने में सक्षम बनाता है. स्नैप में एआर डेवलपर रिलेशंस के ग्लोबल हेड जोसेफ डार्को ने कहा, "स्नैपचैटर्स दुनिया भर में 300,000 से ज्यादा एआर क्रिएटर्स, डेवलपर्स और टीमों के हमारे ग्लोबल एआर कम्युनिटी द्वारा निर्मित लेंस को पसंद करते हैं. स्नैप पर, हम नए लेंस क्रिएटर रिवार्ड्स प्रोग्राम के माध्यम से अपने स्किल को आगे बढ़ाने और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एआर क्रिएटर्स द्वारा प्लेटफॉर्म पर लाए गए वैल्यू को रिवॉर्ड्स देने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

अगर किसी लेंस क्रिएटर के पास भारत, अमेरिका और मैक्सिको में टॉप-परफॉर्मिंग लेंस है तो उसे हर महीने 7,200 डॉलर तक का रिवॉर्ड्स दिया जा सकता है. यह प्रोग्राम भारत सहित लगभग 40 देशों के नए और वर्तमान लेंस स्टूडियो कम्युनिटी के मेंबर्स के लिए खुला है. कंपनी ने कहा, "भारत में, स्नैपचैट पर देश के अलग-अलह हिस्सों से एआर क्रिएटर्स आगे बढ़ रहे है, जो लगातार प्लेटफॉर्म के एआर कम्युनिटी की जीवंतता को बढ़ा रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

Microsoft New Feature: माइक्रोसॉफ्ट ने डेस्कटॉप पर सभी के लिए एजिस का एआई इमेज जेनरेटर किया रिलीज

इसमें कहा गया है, "एआर निर्माण के अविश्वसनीय पैमाने और स्नैपचैटर्स के इंगेजमेंट के साथ, स्नैप इंक एआर क्रिएटर्स का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि वे अपने स्किल्स को आगे बढ़ाते हैं और क्रिएटिविटी को सशक्त कर अपने बिजनेस को बढ़ाते हैं." जून में, पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने देश में यूजर्स के लिए दो नए निकनेम-थीम एआर लेंस- 'इंडियाज टॉप निकनेम' और 'माई निकनेम' पेश किए.

(आईएएनएस)

Last Updated : Aug 2, 2023, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.