ETV Bharat / state

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में होगी 1463 पदों पर भर्ती, LG ने दी मंजूरी - GOVERNMENT HOSPITALS IN DELHI

दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर एलजी ने लिया संज्ञान और जल्द भर्ती करने के लिए सरकार को दिए निर्देश

delhi news
उपराज्यपाल वीके सक्सेना (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 6:28 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों को भरने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है. एलजी के आदेश के बाद अब दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 701 नर्सेज और 762 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. एलजी के आदेश के अनुसार सरकार द्वारा अनुबंधित आईसीएसआईएल, एनआईसीएसआई, बीईसीआईएल और एचएलएल जैसी एजेंसियों के द्वारा कुल 1463 पदों पर ये भर्तियां की जाएगी.

एलजी द्वारा यह निर्णय 13 फरवरी 2024 को दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए बनाई गई एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर आधारित है. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएलबीएस अस्पताल के निदेशक डॉ. एसके सरीन कमेटी को फरवरी 2024 में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान राजधानी की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर चिंता व्यक्त करने के बाद रिपोर्ट देने को कहा गया था.

बता दें कि दिल्ली सरकार के कई बड़े अस्पतालों लोकनायक, जीटीबी, लाल बहादुर शास्त्री, जीबी पंत, गुरू नानक आई केयर, जग प्रवेश चंद्र. डीडीयू, इंदिरा गांधी अस्पताल, बाबा साहब अंबेडकर सहित अन्य अस्पतालों में नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों को न भरे जाने के कारण अस्पतालों की क्षमता प्रभावित हो रही थी. Body:स्टाफ की कमी की वजह से मरीजों की देखभाल भी प्रभावित हो रही थी. कमेटी ने भी इस कमी को महसूस किया और अपनी रिपोर्ट दिल्ली हाई कोर्ट को सौंपी, जिस पर संज्ञान लेते हुए अब एलजी ने इन पदों को भरने को मंजूरू दे दी है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों को भरने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है. एलजी के आदेश के बाद अब दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 701 नर्सेज और 762 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. एलजी के आदेश के अनुसार सरकार द्वारा अनुबंधित आईसीएसआईएल, एनआईसीएसआई, बीईसीआईएल और एचएलएल जैसी एजेंसियों के द्वारा कुल 1463 पदों पर ये भर्तियां की जाएगी.

एलजी द्वारा यह निर्णय 13 फरवरी 2024 को दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए बनाई गई एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर आधारित है. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएलबीएस अस्पताल के निदेशक डॉ. एसके सरीन कमेटी को फरवरी 2024 में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान राजधानी की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर चिंता व्यक्त करने के बाद रिपोर्ट देने को कहा गया था.

बता दें कि दिल्ली सरकार के कई बड़े अस्पतालों लोकनायक, जीटीबी, लाल बहादुर शास्त्री, जीबी पंत, गुरू नानक आई केयर, जग प्रवेश चंद्र. डीडीयू, इंदिरा गांधी अस्पताल, बाबा साहब अंबेडकर सहित अन्य अस्पतालों में नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों को न भरे जाने के कारण अस्पतालों की क्षमता प्रभावित हो रही थी. Body:स्टाफ की कमी की वजह से मरीजों की देखभाल भी प्रभावित हो रही थी. कमेटी ने भी इस कमी को महसूस किया और अपनी रिपोर्ट दिल्ली हाई कोर्ट को सौंपी, जिस पर संज्ञान लेते हुए अब एलजी ने इन पदों को भरने को मंजूरू दे दी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पिछले साल इन्फेक्शन और पैरासाइट्स के कारण हुई 21 हजार लोगों की मौत, एलजी ने आप सरकार को दी नसीहत

ये भी पढ़ें: दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों पर आप की कांग्रेस को चुनौती, भाजपा को नहीं चिंता

Last Updated : Nov 12, 2024, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.