ETV Bharat / science-and-technology

जानें कैसे करते है ब्लैक करंट की खेती - how is black current cultivated

ब्लैक करंट एक ऐसी फसल है, जिसे कम जगह में भी उगाया जा सकता है. यह एक ऐसा फल है, जिसकी देखभाल करना आसान है. इसका इस्तेमाल, आइसक्रीम या ग्रीक योगर्ट बनाने के लिए किया जाता है.

blackcurrant,  agriculture
जाने कैसे करते है ब्लैक करंट की खेती
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

न्यू साइंटिस्ट, यूकेः वैसे तो गार्डेनिंग करना लगभग सभी को पसंद है, लेकिन यह कोई आसान काम नहीं है. पौधो की देखभाल करना, समय-समय पर उनको पानी देना, न जाने ऐसे कितने काम करने पड़ते हैं. मगर ब्लैक करंट एक ऐसी फसल है, जिसे कम जगह में भी उगाया जा सकता है. इतना ही नहीं ब्लैक करंट की झाड़ की देखरेख करना बहुत आसान है.

इसको चिड़ियों से बचाने के लिए, आपको बस एक गार्डेनिंग नेट और कुछ बास के डंडों की जरूरत पड़ती है.

ब्रिटेन के डंडी विश्वविद्यालय के हैमिलिन जोन्स का कहना है कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव ब्लैक करंट पर देखने को मिल सकता है. सर्दियों के मौसम में ज्यादा ठंड नहीं होने पर, ब्लैक करंट की फसल का विकास प्रभावित होता है. इससे फल का आकार भी छोटा होने की संभावना है.

1960 के बाद से ब्रिटेन में औसत तापमान में लगभग 1°C की बढ़ोतरी हुई है. नतीजा, गर्मियों की तुलना में सर्दियां अधिक गर्म हुई हैं. हालांकि, यह जरुरी नहीं है कि तापमान में जितनी गिरावट हो, उतनी ही पतझड़ भी हो.

इस वर्ष, उत्पादकों ने बेन लॉर्स नामक एक नई किस्म की पहली फसल देखी है. जिसे कम ठंड होने पर भी उगाया जा सकता है.

एग्रीकल्चर एंड हौटीकल्चर डेवलप्मेंट बोर्ड की वेबसाइट से आप यह जानकारी ले सकते हैं कि ठड़ी हवाएं, कब ज्यादा और कब कम चलेंगी. इस जानकारी से आपको ब्लैक करंट की खेती में मदद मिलेगी.

आप घर पर ब्लैक करंट की एक किस्म बेन होप को उगा सकते हैं. यह कम ठंड में भी से उग सकती है. बेन होप, यूके के दक्षिण के बागानों के लिए भी एक आदर्श फसल है.

वहीं दूसरी ओर जिन क्षेत्रों मे अधिक ठंड पड़ती है, आप वहां बेन लॉमोंड जैसी किस्म को बेहतर ढंग से उगा सकते हैं.

ब्लैक करंट को उगाने के लिए, पतझड़ और सर्दियों का मौसम सबसे सही होता है. अगर मिट्टी जमी हुई या बहुत गीली है, तो इसकी खेती करने से बचना चाहिए. ब्लैक करंट को लगाने के 18 महीनों में आप इसकी पहली फसल का आनंद ले सकते हैं.

आमतौर पर, ब्लैक करंट इतने मीठे नहीं होते है कि उन्हे झाड़ से सीधे तोड़कर खाया जा सके. मगर आइसक्रीम या ग्रीक योगर्ट बनाने के लिए इन्हे चीनी के साथ उबाला जा सकता है.

(c) 2020 न्यू साइंटिस्ट लिमिटेड

ट्रिब्यून कंटेंट एजेंसी, एलएलसी द्वारा वितरित

पढे़ेंः अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल की पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

न्यू साइंटिस्ट, यूकेः वैसे तो गार्डेनिंग करना लगभग सभी को पसंद है, लेकिन यह कोई आसान काम नहीं है. पौधो की देखभाल करना, समय-समय पर उनको पानी देना, न जाने ऐसे कितने काम करने पड़ते हैं. मगर ब्लैक करंट एक ऐसी फसल है, जिसे कम जगह में भी उगाया जा सकता है. इतना ही नहीं ब्लैक करंट की झाड़ की देखरेख करना बहुत आसान है.

इसको चिड़ियों से बचाने के लिए, आपको बस एक गार्डेनिंग नेट और कुछ बास के डंडों की जरूरत पड़ती है.

ब्रिटेन के डंडी विश्वविद्यालय के हैमिलिन जोन्स का कहना है कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव ब्लैक करंट पर देखने को मिल सकता है. सर्दियों के मौसम में ज्यादा ठंड नहीं होने पर, ब्लैक करंट की फसल का विकास प्रभावित होता है. इससे फल का आकार भी छोटा होने की संभावना है.

1960 के बाद से ब्रिटेन में औसत तापमान में लगभग 1°C की बढ़ोतरी हुई है. नतीजा, गर्मियों की तुलना में सर्दियां अधिक गर्म हुई हैं. हालांकि, यह जरुरी नहीं है कि तापमान में जितनी गिरावट हो, उतनी ही पतझड़ भी हो.

इस वर्ष, उत्पादकों ने बेन लॉर्स नामक एक नई किस्म की पहली फसल देखी है. जिसे कम ठंड होने पर भी उगाया जा सकता है.

एग्रीकल्चर एंड हौटीकल्चर डेवलप्मेंट बोर्ड की वेबसाइट से आप यह जानकारी ले सकते हैं कि ठड़ी हवाएं, कब ज्यादा और कब कम चलेंगी. इस जानकारी से आपको ब्लैक करंट की खेती में मदद मिलेगी.

आप घर पर ब्लैक करंट की एक किस्म बेन होप को उगा सकते हैं. यह कम ठंड में भी से उग सकती है. बेन होप, यूके के दक्षिण के बागानों के लिए भी एक आदर्श फसल है.

वहीं दूसरी ओर जिन क्षेत्रों मे अधिक ठंड पड़ती है, आप वहां बेन लॉमोंड जैसी किस्म को बेहतर ढंग से उगा सकते हैं.

ब्लैक करंट को उगाने के लिए, पतझड़ और सर्दियों का मौसम सबसे सही होता है. अगर मिट्टी जमी हुई या बहुत गीली है, तो इसकी खेती करने से बचना चाहिए. ब्लैक करंट को लगाने के 18 महीनों में आप इसकी पहली फसल का आनंद ले सकते हैं.

आमतौर पर, ब्लैक करंट इतने मीठे नहीं होते है कि उन्हे झाड़ से सीधे तोड़कर खाया जा सके. मगर आइसक्रीम या ग्रीक योगर्ट बनाने के लिए इन्हे चीनी के साथ उबाला जा सकता है.

(c) 2020 न्यू साइंटिस्ट लिमिटेड

ट्रिब्यून कंटेंट एजेंसी, एलएलसी द्वारा वितरित

पढे़ेंः अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल की पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.