ETV Bharat / science-and-technology

गूगल स्टेडिया स्टोर ने एंड्रॉयड में जोड़ा एक्सपेरिमेंटल 'फिल्टर सर्च'

स्टेडिया के एक्सपेरिमेंट्स पेज पर एंड्रॉयड की सेटिंग्स में फिल्टर सर्च नाम का एक नया लेबल जुड़ा है. एक्सपेरिमेंट लेबल के साथ सामने आया यह नया फीचर काफी अच्छा है और इससे अब स्टोर में उपलब्ध चीजों को अधिक आसानी से ढूंढ़ने में मदद मिलेगी.

गूगल, Stadia
गूगल स्टेडिया स्टोर ने एंड्रॉयड में जोड़ा एक्सपेरिमेंटल 'फिल्टर सर्च'
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 5:33 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: गूगल स्टेडिया के एंड्रॉयड ऐप द्वारा एक एक्सपेरिमेंटल फिल्टर सर्च शुरू किया जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स और अधिक आसानी से स्टोर में मौजूद उत्पादों का पता लगा सकेंगे.

9टू5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, गीक-प्रोग्रामर डेथअलाइव ने ट्विटर पर देखा कि स्टेडिया के एक्सपेरिमेंट्स पेज पर एंड्रॉयड की सेटिंग्स में फिल्टर सर्च नाम का एक नया लेबल जुड़ा है. इस सेटिंग के बारे में लिखा गया है कि स्टेडिया का यह सर्च सिर्फ स्टॉपगैप उपाय के रूप में है, जबकि इस पर अधिक काम अभी जारी है.


इसके बार काम पूरा हो जाने के बाद इसमें कई सारे लिस्ट शामिल किए जाएंगे जैसे स्टोर में नए आइटम्स कौन से हैं, नई डील क्या है, गेम्स कौन-कौन से हैं वगैरह.

गौरतलब है कि स्टेडिया स्टोर के लिए कोई ग्लोबल सर्च बार नहीं है, जिसके चलते कई चीजों में मुश्किलें आती हैं, जैसे कोई गेम के लिए किसी खास डीएलसी को ट्रैक करना इत्यादि.

एक्सपेरिमेंट लेबल के साथ सामने आया यह नया फीचर काफी अच्छा है और इससे अब स्टोर में उपलब्ध चीजों को अधिक आसानी से ढूंढ़ने में मदद मिलेगी.

पढे़ंः भारतीय गेमर्स के लिए प्लेस्टोर पर उपलब्ध बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया


इनपुट-आईएएनएस

सैन फ्रांसिस्को: गूगल स्टेडिया के एंड्रॉयड ऐप द्वारा एक एक्सपेरिमेंटल फिल्टर सर्च शुरू किया जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स और अधिक आसानी से स्टोर में मौजूद उत्पादों का पता लगा सकेंगे.

9टू5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, गीक-प्रोग्रामर डेथअलाइव ने ट्विटर पर देखा कि स्टेडिया के एक्सपेरिमेंट्स पेज पर एंड्रॉयड की सेटिंग्स में फिल्टर सर्च नाम का एक नया लेबल जुड़ा है. इस सेटिंग के बारे में लिखा गया है कि स्टेडिया का यह सर्च सिर्फ स्टॉपगैप उपाय के रूप में है, जबकि इस पर अधिक काम अभी जारी है.


इसके बार काम पूरा हो जाने के बाद इसमें कई सारे लिस्ट शामिल किए जाएंगे जैसे स्टोर में नए आइटम्स कौन से हैं, नई डील क्या है, गेम्स कौन-कौन से हैं वगैरह.

गौरतलब है कि स्टेडिया स्टोर के लिए कोई ग्लोबल सर्च बार नहीं है, जिसके चलते कई चीजों में मुश्किलें आती हैं, जैसे कोई गेम के लिए किसी खास डीएलसी को ट्रैक करना इत्यादि.

एक्सपेरिमेंट लेबल के साथ सामने आया यह नया फीचर काफी अच्छा है और इससे अब स्टोर में उपलब्ध चीजों को अधिक आसानी से ढूंढ़ने में मदद मिलेगी.

पढे़ंः भारतीय गेमर्स के लिए प्लेस्टोर पर उपलब्ध बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया


इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.