नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक बड़ा झटका दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कड़ी आपत्ति जताने के बाद आईसीसी ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा रद्द कर दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी का पाकिस्तान टूर
आईसीसी ने घोषणा की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टूर शनिवार को इस्लामाबाद से शुरू होगा. ट्रॉफी को शहर के प्रसिद्ध स्थलों जैसे दमन-ए-कोह, फैसल मस्जिद और पाकिस्तान स्मारक में भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी मौजूद रहेंगे.
Excitement for the upcoming Men's Champions Trophy 2025 builds up, as the Trophy Tour kicks off in Islamabad 🎉https://t.co/QfQJesYVRf
— ICC (@ICC) November 16, 2024
ट्रॉफी टूर हर बड़े ICC इवेंट से पहले एक प्रमोशनल इवेंट होता है. इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) यह घोषणा किए जाने के बाद एक बड़े विवाद में फंस गया कि स्कार्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थान- जिनमें से 3 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आते हैं - ट्रॉफी टूर लिस्ट में होंगे.
🚨 ICC Confirms the places of Trophy Tour in Pakistan of Champions Trophy 2025: 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 16, 2024
- Islamabad.
- Taxila & Khanpur.
- Abbottabad.
- Murree.
- Nathia Gali.
- Karachi. pic.twitter.com/SdRJ60WYRd
Pok के 3 शहरों में नहीं जाएगी ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा शुक्रवार को कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद आईसीसी द्वारा घोषित ट्रॉफी टूर कार्यक्रम में केवल मरी को ही रखा गया है, जबकि 25 नवंबर तक पाकिस्तान संस्करण की यात्रा के लिए तक्षशिला, खानपुर, एबटाबाद, नथिया गली और कराची जैसे स्थानों को लिस्ट में रखा गया है.
🚨 PAKISTAN DROPS POK FROM THEIR TROPHY TOUR PROGRAM. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 16, 2024
- PCB have decided to not do the Champions Trophy tour in Pakistan Occupied Kashmir after the BCCI raised objections. (Express Sports). pic.twitter.com/hhsbVZRJvJ
आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने कहा, 'सभी भाग लेने वाले देशों में प्रदर्शित किए जाने वाले सिल्वरवेयर से खेल के उत्साही फैंस को प्रतिष्ठित ट्रॉफी के करीब होने का अविस्मरणीय अनुभव मिलेगा'.
चैंपियंस ट्रॉफी का वर्ल्ड टूर
चैंपियंस ट्रॉफी 26-28 नवंबर तक अफगानिस्तान का दौरा करेगी, फिर 10-13 दिसंबर तक बांग्लादेश जाएगी और 15-22 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका में रहेगी. इसके बाद ट्रॉफी 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में रहेगी और फिर 6-11 जनवरी तक न्यूजीलैंड जाएगी. 12-14 जनवरी तक इंग्लैंड का दौरा करने के बाद, ट्रॉफी 15-26 जनवरी तक भारत में रहेगी. फिर इसके बाद 27 जनवरी को वपास पाकिस्तान लौट जाएगी.
CHAMPIONS TROPHY 2025 " trophy tour in india" will start from 15th january to 26th...!!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/gHfKcI2dbn
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 16, 2024
चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान नहीं
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड में आयोजित की गई थी और फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. 8 टीमों के इस टूर्नामेंट का औपचारिक शेड्यूल का अभी ऐलान नहीं हुआ है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अभी तक हाइब्रिड मॉडल के तहत इसकी मेजबानी करने पर सहमति नहीं जताई है.