नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने शनिवार को बीजेपी नेताओं के साथ जंतर मंतर पर ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनके साथ प्रदर्शन में बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक अजय महावर, अनिल वाजपेई, पूर्व विधायक विजय जॉली समेत कई अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि सरकार को कमजोर व्यक्तियों और परिवारों की सुरक्षा के लिए लॉटरी पर मौजूद प्रतिबंधों के समान ऑनलाइन गेमिंग पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए. हम देश के अंदर इसे लेकर माहौल बनना चाहते हैं. अगर वातावरण होगा तो सरकार पर दबाव बनेगा. 1867 का पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के मुताबिक, जुआ हमारे देश में कुछ राज्य जैसे गोवा, दमन, सिक्किम आदि राज्यों को छोड़कर सभी जगह प्रतिबंधित है.
सरकार के ऊपर बनाना है दबाव: तमिलनाडु में इस पर बैन लगाया गया है. राज्य सरकारों को इसपर एक्शन लेते हुए बैन करना चाहिए और केंद्र सरकार को इसके लिए एक कानून लाना चाहिए. 2022 में केंद्र सरकार, एक ऑनलाइन गेमिंग गैंबलिंग रेगुलेशन बिल लेकर आई थी, लेकिन वो अभी ठंडे बस्ते में है. हमारा काम है कि देश के अंदर एक ऐसा वातावरण बनाना, जिससे राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के ऊपर दबाव बने. इसमें मुख्य भूमिका सरकार की होगी.
पूर्व सांसद ने कही थी ये बात: इससे पहले पूर्व सांसद डॉ. सोनल मान सिंह ने कहा था कि देश और समाज के कल्याण में भी युवा पीढ़ी का मुख्य भूमिका में होना चाहिए, लेकिन वह गेमिंग ऐप के जरिए अपने और देश के भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय से गेमिंग ऐप की कमियों के विषय में बातचीत होनी चाहिए, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसके नशे और गंदी आदतों को खत्म करने के लिए विशेष अभियान छेड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में देश का पहला महिला बस डिपो शुरू, पहले ही दिन महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- जांच कमेटी ने ऐसे अधिवक्ताओं के बयान दर्ज किए हैं, जो मौके पर थे ही नहीं, बार एसोसिएशन ने किया दावा