ETV Bharat / jagte-raho

सड़क पर CAR पार्क करने वाले रहें सावधान! निगम पार्षद का कीमती सामान चोरी

बीती रात अज्ञात चोरों ने मौजपुर वार्ड से निगम पार्षद रेशमा नदीम की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए.

पार्षद की कार का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी etv bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 7:38 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 11:32 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में आजकल चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. हद तो यह है कि आम आदमी के साथ ही अब चोर जन-प्रतिनिधियों को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

बीती रात अज्ञात चोरों ने मौजपुर वार्ड से निगम पार्षद रेशमा नदीम की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए.

निगम पार्षद के पति नदीम अहमद के मुताबिक उन्होंने देर रात अपनी कार मौजपुर स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के आगे खड़ी की थी. सुबह उन्हें किसी ने फोन करके बताया कि उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है, सूचना मिलते ही वह अपनी कार के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कार में रखा कीमती कागजात चोरी कर हो गया है.

उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी, सूचना मिलते ही जाफराबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.

पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस ने पार्षद पति नदीम से घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी खंगाली है लेकिन अबतक कोई ऐसी फुटेज हाथ नहीं लगी, जिसमें कार में तोड़फोड़ करने वाले दिखाई दे रहे हो.

पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने की मांग

स्थानीय निगम पार्षद का कहना है कि मौजपुर के अंदरूनी इलाकों में तो पुलिस की गश्त रहती है, लेकिन रोड नम्बर 66 और जाफराबाद मैन रोड पर पेट्रोलिंग की कमी के चलते इस तरह की घटनाएं बढ़ी हुई है. पुलिस अफसरों को चाहिए कि रोड पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं में कमी आ जाए.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में आजकल चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. हद तो यह है कि आम आदमी के साथ ही अब चोर जन-प्रतिनिधियों को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

बीती रात अज्ञात चोरों ने मौजपुर वार्ड से निगम पार्षद रेशमा नदीम की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए.

निगम पार्षद के पति नदीम अहमद के मुताबिक उन्होंने देर रात अपनी कार मौजपुर स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के आगे खड़ी की थी. सुबह उन्हें किसी ने फोन करके बताया कि उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है, सूचना मिलते ही वह अपनी कार के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कार में रखा कीमती कागजात चोरी कर हो गया है.

उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी, सूचना मिलते ही जाफराबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.

पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस ने पार्षद पति नदीम से घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी खंगाली है लेकिन अबतक कोई ऐसी फुटेज हाथ नहीं लगी, जिसमें कार में तोड़फोड़ करने वाले दिखाई दे रहे हो.

पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने की मांग

स्थानीय निगम पार्षद का कहना है कि मौजपुर के अंदरूनी इलाकों में तो पुलिस की गश्त रहती है, लेकिन रोड नम्बर 66 और जाफराबाद मैन रोड पर पेट्रोलिंग की कमी के चलते इस तरह की घटनाएं बढ़ी हुई है. पुलिस अफसरों को चाहिए कि रोड पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं में कमी आ जाए.

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में आजकल चोरों के हौंसले पूरी तरह से बुलंद हैं, हद तो यह है कि आम आदमी के साथ ही अब चोर जन प्रतिनिधियों को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं, बीती रात अज्ञात चोरों मौजपुर वार्ड से निगम पार्षद रेशमा नदीम की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए.हैरत की बात तो यह है दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सड़कों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे कर रही है. जिस जगह यह कार खड़ी हुई थी उसके पास लगे सीसीटीवी में उन चोरों की फुटेज कैद नहीं हो सकी.फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.


Body:दिल्ली पुलिस के आला अफसरों के दावों के बीच यमुनापार में इनदिनों अपराध अपने चरम पर है, सड़कों पर लूटपाट, छीनाझपटी, हत्या की जंघन्य वारदातों के साथ ही चोरी और सेंधमारी की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है, इन दिनों दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां चल रही हैं और दिल्ली पुलिस सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम होने का दावा कर रही है, ऐसे में अज्ञात चोर मौजपुर वार्ड से आप की निगम पार्षद रेशम नदीम की कार का शीशा तोड़कर उसमें से कार स्टीरियो और कीमती कागजात उड़ाकर ले गए.
निगम पार्षद पति नदीम अहमद के मुताबिक उन्होंने देर रात अपनी हुंडई ग्रांड मैग्ना कार मौजपुर स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के आगे खड़ी की थी. सुबह को उन्हें किसी ने फोन करके बताया कि उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है, सूचना मिलते ही वह तत्काल अपनी कार के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी कार का उल्टी तरफ का अगले दरवाजे के शीशा तोड़कर कार में लगा स्टीरियो और कीमती कागजात चोरी कर लिए गए हैं. उन्होंने तत्काल ही घटना की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी, सूचना मिलते ही जाफराबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.
पुलिस ने पार्षद पति नदीम से घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी खंगाली गई लेकिन कोई ऐसी फुटेज हाथ नहीं कगी जिसमें कार में तोड़फोड़ करने वाले दिखाई दे जाएं, फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ाये जाने की मांग
स्थानीय निगम पार्षद का कहना है कि मौजपुर के अंदरूनी इलाकों में तो पुलिस की गश्त रहती है, लेकिन रोड न 66 और जाफराबाद मैन रोड पर पैट्रोलिंग की कमी के चलते इस तरह की घटनाएं बढ़ी हुई है, पुलिस अफसरों को चाहिए कि रोड पर पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं में कमी आ जाए.


Conclusion:दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, पुलिस के आला अधिकारी भी सड़कों पर पैट्रोलिंग बढ़ाने के दावे कर रहे हैं उसके बावजूद चोर सरेआम गाड़ी के शीशे तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.



बाईट
नदीम अहमद
निगम पार्षद रेशमा के पति
Last Updated : Aug 8, 2019, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.