नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में आजकल चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. हद तो यह है कि आम आदमी के साथ ही अब चोर जन-प्रतिनिधियों को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं.
बीती रात अज्ञात चोरों ने मौजपुर वार्ड से निगम पार्षद रेशमा नदीम की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए.
निगम पार्षद के पति नदीम अहमद के मुताबिक उन्होंने देर रात अपनी कार मौजपुर स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के आगे खड़ी की थी. सुबह उन्हें किसी ने फोन करके बताया कि उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है, सूचना मिलते ही वह अपनी कार के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कार में रखा कीमती कागजात चोरी कर हो गया है.
उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी, सूचना मिलते ही जाफराबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.
पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस ने पार्षद पति नदीम से घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी खंगाली है लेकिन अबतक कोई ऐसी फुटेज हाथ नहीं लगी, जिसमें कार में तोड़फोड़ करने वाले दिखाई दे रहे हो.
पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने की मांग
स्थानीय निगम पार्षद का कहना है कि मौजपुर के अंदरूनी इलाकों में तो पुलिस की गश्त रहती है, लेकिन रोड नम्बर 66 और जाफराबाद मैन रोड पर पेट्रोलिंग की कमी के चलते इस तरह की घटनाएं बढ़ी हुई है. पुलिस अफसरों को चाहिए कि रोड पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं में कमी आ जाए.