नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर 13 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. दिल्ली कस्टम की एक्सपोर्ट कमिश्नरेट की टीम ने यह कार्रवाई फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर की. नशील पदार्थ चार पार्सल में अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था. इसमें 11 किलो 800 ग्राम सुडोफेड्रीन और 1 किलो 630 ग्राम एमडीएमए शामिल है.
पैन बॉक्स में छुपाया था नशीला पदार्थ
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, इन पार्सल के बारे में अधिकारियों को जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए नशीला पदार्थ जब्त किया गया. अफ्रीका भेजे जा रहे पार्सल के गोटा बोबिंस में 11 किलो 800 ग्राम सुडोफेड्रीन छिपाया गया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे पार्सल से 1 किलो 630 ग्राम एमडीएमए जब्त किया गया. इसे लेडीज पर्स और पेन बॉक्स में छिपाया गया था. कस्टम अधिकारियों के अनुसार, इन नशीले पदार्थों की कीमत करोड़ों रुपये में है. इन नशीले पदार्थों को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं, पार्सल बुक कराने वालों की भी तलाश की जा रही है.