नई दिल्ली: 15 अगस्त में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है, जिसे देखते हुए द्वारका जिला पुलिस पहले से अधिक सतर्क हो चुकी है. इसी क्रम में मोहन गार्डन थाने की पेट्रोलिंग टीम रात के समय एटीएम पर तैनात नजर आई.
ATM में सुनिश्चित की जाती है गार्ड की तैनाती
एसएचओ बलजीत सिंह की देख-रेख में पेट्रोलिंग टीम एटीएम का जायजा लेते हुए एटीएम पर गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करते है. जिससे कोई बदमाश यहां लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम ना दे सके. साथ ही पुलिस एटीएम के भीतर सुरक्षा के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करती है, जिसमें एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से लेकर यह भी चेक किया जाता है कि एटीएम से किसी तरह की छेड़खानी तो नहीं की गई है.
रात भर अलग-अलग इलाकों में गश्त करती है पुलिस
बता दें कि पुलिस टीम पेट्रोलिंग के दौरान एटीएम का जायजा लेने के साथ-साथ उन इलाकों में भी लगातार गश्त लगाती है. जहां चोरी, लूटपाट और छीना झपटी जैसी वारदातें होने की संभावना सबसे अधिक है, जिससे बदमाशों के गलत इरादों पर लगाम लगाई जा सके.