नई दिल्ली: नरेला के संजय कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसमें कुछ महिलाएं और लड़के गली में संदिग्ध हालत में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. फिर उनमें से एक लड़का एक मकान के दरवाजे को जबरदस्ती खोलता हुआ नजर आता है और कुछ महिलाएं थोड़ी दूरी पर खड़ी होकर दरवाजे के खुलने का इंतजार करती हुई दिखती हैं. मगर दरवाजा अंदर से लॉक था. इसलिए वो लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके.
घर पर मौजूद परिवार के सदस्यों ने जब इस हरकत की वजह पूछी, तो उन्होंने बताया कि हम आपके घर की पानी की टंकी साफ करने आए हैं. इस काम के लिए एमसीडी के सरकारी आदेश हैं. मगर परिवार के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खोलकर आदेश और पहचान पत्र दिखाने की मांग की, तो वो लोग सकपका कर आगे सरक गए.
बताया जा रहा है कि ऐसी कोशिश नरेला के बाकी इलाकों में भी देखी गई है. नरेला के शिवाजी नगर, इंद्रा कॉलोनी, संजय कॉलोनी सहित कई इलाकों से ये जानकारी आई है. किस्मत अच्छी होने और परिवार के सदस्यों के जागरूक होने की वजह से संदिग्ध अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और कोई बड़ी अनहोनी भी होने से टल गई.
नगर निगम पीआरओ ने किया ऐसे किसी भी आदेश से इनकार
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर से पीआरओ योगेंद्र मान ने ईटीवी भारत की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. ना ही किसी कर्मचारी को अधिकृत किया गया है. जिसमें उसे घरों की पानी की टंकी की सफाई करने का निर्देश दिया गया हो.
पीआरओ योगेंद्र मान ने बताया कि नगर निगम के सभी कर्मचारियों के पास पहचान पत्र है. स्वास्थ्य विभाग की टीम आपकी छतों पर पानी जमाव और पानी की टंकियों के ढक्क्न चेक करती है. ताकि उनमें डेंगू के मच्छर पैदा न हो सकें. ये सब जांच करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के भी पहचान पत्र जांचने के बाद ही उन्हें घर में प्रवेश करने दें. अगर कोई संदिग्ध आपको मिलता है, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.
नरेला जोन डिप्टी चेयरमैन ने की सचेत रहने की अपील
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नरेला जोन की डिप्टी चेयरमैन सविता नरेश खत्री ने भी ईटीवी भारत की टीम को कन्फर्म करते हुए बताया कि एमसीडी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि फिल्ड में जाते वक्त अपना पहचान पत्र अवश्य साथ रखें. अगर कोई एमसीडी के नाम पर इस तरह से आपके घरों में घुसने की कोशिश करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
पुलिस का सहयोग करें
वहीं नरेला थाने के एसएचओ विनय कुमार ने भी कहा कि ऐसी घटनाओं की तुरंत जानकारी देकर इलाके में अपराधों की रोकथाम करने में पुलिस का सहयोग करें. पुलिस भी क्षेत्रवासियों की मदद और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. ऐसी किसी भी घटना की जानकारी अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस के कंट्रोल रूम में देकर दिल्ली को सुरक्षित बनाने में दिल्ली पुलिस का सहयोग करें.