नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साकेत इलाके में चार बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एक युवक को जमकर पीटा है. आरोपी युवक की पिटाई के बाद उसका पर्स, दस्तावेज और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी. वहीं सूचना के बाद पहुंची साकेत पुलिस ने लूट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित डोरया थामा मूलत: नेपाल का रहने वाला है और दिल्ली में चिराग दिल्ली में किराए के मकान में रहता है. डोरया थामा अपने मामा कोको के साथ सेलेक्ट सिटी मॉल में काम करता है. 31 अक्टूबर की रात को अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था. इसी दौरान चार बदमाशों ने उसे सतपुला पार्क के पास रोक लिया. जिसके बाद आरोपियों ने उसे लूट लिया.
पीड़ित ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद आरोपी पीड़ित का पैसा और अन्य सामान लूट कर ले गए. उनके जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.