नई दिल्ली/नोएडा: थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने 25000 रूपये का इनामी अभियुक्त राजेश को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राजेश हत्या के आरोपी में फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस प्रशासन ने 25000 रूपये का इनाम घोषित किया था.
दोस्त की गोली मारकर की थी हत्या
बता दें कि आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी किया करता था. जिसमें वह अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी कंपनी खोलकर चलाता था. इसी में फर्जी तरीके से इकट्ठा किए गए पैसे के बंटवारे में आरोपी ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी और तफरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का क्या है कहना
आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी धोखाधड़ी कर लोगों से पैसे ऐंठा करता था. इसी पैसे के बंटवारे में उसने दोस्त का गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.