ETV Bharat / jagte-raho

निदेशक ने कंपनी में किया करोड़ों का घोटाला, दो साल बाद हुआ गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस ईओडब्ल्यू करोड़ रुपया घोटाला गिरफ्तार दो वर्ष

दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ने निजी कंपनी में करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने के आरोपी को दो वर्ष बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी सॉफ्टवेयर एवं ट्रेवल कंपनी में निदेशक के पद पर तैनात था.

Director arrested crores of scam in the company
निदेशक ने कंपनी में किया करोड़ों का घोटाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 6:04 PM IST

नई दिल्लीः एक कंपनी में निदेशक के पद पर तैनात शख्स को चीफ अकाउंटेंट की जिम्मेदारी देना मालिक को भारी पड़ गया. आरोपी ने फायदा उठाकर 12.85 करोड़ रुपये की गड़बड़ी कर डाली. कंपनी मालिक को जब इसका पता चला, तो आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में मामला दर्ज कराया. करीब दो साल बाद ईओडब्ल्यू ने आरोपी अनुराग महाजन को गिरफ्तार कर लिया है.

निदेशक ने कंपनी में किया करोड़ों का घोटाला गिरफ्तार

वर्ष 1999 में बनाया गया था निदेशक
संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार, शिकायत करने वाली कंपनी ने बताया था कि अनुराग महाजन को सॉफ्टवेयर एवं ट्रेवल कंपनी में बतौर निदेशक तैनात किया था. उन्हें 1999 में निदेशक बनाया गया था. वह निदेशक पद के साथ ही चीफ अकाउंटेंट का काम भी संभाल रहे थे. इस दौरान करीब 12.85 करोड़ रुपये कंपनी के बैंक खाते से निकालकर खुद के बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए. इसके लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. शिकायत पर वर्ष 2018 में ईओडब्ल्यू ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया.

accused
आरोपी
दो साल बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
आरोपी ने बैंक खाते में ट्रांसफर करने के बाद यह रकम शेयर ट्रेडिंग में इस्तेमाल की. यहां उसे काफी घाटा हुआ. इसकी जानकारी होने पर एसीपी नगीन कौशिक की देखरेख में इंस्पेक्टर विजय कुमार की टीम ने छापा मारकर आरोपी अनुराग महाजन को गिरफ्तार कर लिया. वह लगभग दो साल से फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ेः दिल्ली में हर महीने युवा आईएएस व आईपीएस के साथ विद्यार्थियों का होगा संवाद


सीए की पढ़ाई कर चुका है आरोपी
ईओडब्ल्यू के अनुसार, आरोपी अनुराग महाजन 12वीं तक राजौरी गार्डन स्थित कैंब्रिज फाउंडेशन स्कूल से पढ़ा हुआ है. उसने रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. इसके अलावा लोधी रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से उसने सीए की डिग्री हासिल की है. फिलहाल पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है.

नई दिल्लीः एक कंपनी में निदेशक के पद पर तैनात शख्स को चीफ अकाउंटेंट की जिम्मेदारी देना मालिक को भारी पड़ गया. आरोपी ने फायदा उठाकर 12.85 करोड़ रुपये की गड़बड़ी कर डाली. कंपनी मालिक को जब इसका पता चला, तो आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में मामला दर्ज कराया. करीब दो साल बाद ईओडब्ल्यू ने आरोपी अनुराग महाजन को गिरफ्तार कर लिया है.

निदेशक ने कंपनी में किया करोड़ों का घोटाला गिरफ्तार

वर्ष 1999 में बनाया गया था निदेशक
संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार, शिकायत करने वाली कंपनी ने बताया था कि अनुराग महाजन को सॉफ्टवेयर एवं ट्रेवल कंपनी में बतौर निदेशक तैनात किया था. उन्हें 1999 में निदेशक बनाया गया था. वह निदेशक पद के साथ ही चीफ अकाउंटेंट का काम भी संभाल रहे थे. इस दौरान करीब 12.85 करोड़ रुपये कंपनी के बैंक खाते से निकालकर खुद के बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए. इसके लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. शिकायत पर वर्ष 2018 में ईओडब्ल्यू ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया.

accused
आरोपी
दो साल बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
आरोपी ने बैंक खाते में ट्रांसफर करने के बाद यह रकम शेयर ट्रेडिंग में इस्तेमाल की. यहां उसे काफी घाटा हुआ. इसकी जानकारी होने पर एसीपी नगीन कौशिक की देखरेख में इंस्पेक्टर विजय कुमार की टीम ने छापा मारकर आरोपी अनुराग महाजन को गिरफ्तार कर लिया. वह लगभग दो साल से फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ेः दिल्ली में हर महीने युवा आईएएस व आईपीएस के साथ विद्यार्थियों का होगा संवाद


सीए की पढ़ाई कर चुका है आरोपी
ईओडब्ल्यू के अनुसार, आरोपी अनुराग महाजन 12वीं तक राजौरी गार्डन स्थित कैंब्रिज फाउंडेशन स्कूल से पढ़ा हुआ है. उसने रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. इसके अलावा लोधी रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से उसने सीए की डिग्री हासिल की है. फिलहाल पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.