नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के दिन द्वारका पुलिस ने नजफगढ़ इलाके से दो शतिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस और दो स्कूटी बरामद किया है.
द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए और धड़-पकड़ के लिए टीमें तैनात थीं. एसीपी राजेन्द्र सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर रंजीव त्यागी, एएसआई हंस, उमेश कुमार, बिजेंद्र, हेड कांस्टेबल राजकुमार, अनिल और कांस्टेबल प्रवीण, अशोक, अश्वनी, जगदीश, राजकुमार, सुमित की स्पेशल स्टाफ की टीम ने द्वारका डिस्ट्रिक्ट के दो अलग इलाके से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
टीम को दो हिस्सों में बांटा गया था
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि एरिया को कवर करने के लिए पुलिस के टीम को छोटे-छोटे टीम में डिवाइड किया गया था. एक उत्तम नगर और एक जे.जे कॉलोनी ककरौला में निगरानी करने के लिए लगाई गई थी.
15 अगस्त की शाम उत्तम नगर के इलाके में पुलिस टीम की नजर संदिग्ध पर गई तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम अब्दुल वाहिद अंसारी बताया.
वहीं नजफगढ़ थाने की पुलिस ने भी ककरौला इलाके से एक धर्मवीर नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों से लूट करने के इरादे से निकला था.
पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे नशे की लत के कारण अपराध की दुनिया मे आ गए हैं.