नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर पुलिस ने चोरी की बाइक पर घूम रहे वाहन शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोनू के रूप में हुई है. वह झड़ौदा के सत्यमपुरम कालोनी का रहने वाला है. इससे पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. जो इसने तिलक नगर थाना इलाके से चुराई थी.
कागजात नहीं दिखा पाया आरोपी
पुलिस के अनुसार, इलाके में स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल समय और कांस्टेबल प्रीतम झड़ौदा बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने बाइक पर संदिग्ध को आते हुए देखा. पुलिस ने उसे रुकाकर बाइक के कागजात दिखाने को कहा, तो वह नहीं दिखा पाया. बाइक की जांच में पता चला कि यह चोरी की है.
जल्द पैसे कमाने के लिए चुराई थी बाइक
पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि उसने जल्द पैसे कमाने के लिए बाइक चुराई थी.