ETV Bharat / jagte-raho

द्वारकाः चार मामलों में शामिल बदमाश को एंटी स्नैचिंग टीम ने किया गिरफ्तार

द्वारका पुलिस की एंटी स्नैचिंग टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान साहिल सेहरावत के रूप में हुई है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर फायरिंग की थी.

dwarka anti snatching team arrested a crook
द्वारका बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 4:15 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका सबडिवीजन की एंटी स्नैचिंग टीम ने 4 मामलों में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान साहिल सेहरावत के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस टीम ने दो जिंदा कारतूस और एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल भी बरामद की है.

बदमाश को एंटी स्नैचिंग टीम ने किया गिरफ्तार

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार पोचनपुर गांव के पास से पुलिस टीम को सूचना मिली कि कार सवार 4 बदमाशों ने दो युवकों पर फायरिंग की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, वहां मौजूद पीड़ित कुलदीप उर्फ विक्की और उसके दो साथियों से मिली.

पीड़ित और उसके साथियों द्वारा दिए गए बयान में उन्होंने बताया कि उनके जानकार दीपक और प्रदीप ने उन्हें फोन कर यहां बुलाया था, लेकिन कुछ देर बाद वह दोनों एक कार में दो और अनजान लोगों के साथ आए. जिन्होंने बिना कुछ कहे और बोले उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन वह लोग बचने में कामयाब रहे.

पीड़ित के बयान पर दर्ज किया मामला

पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आरोपियों की धरपकड़ के लिए द्वारका सेक्टर 23 एसएचओ आर श्रीनिवासन की देखरेख में सब इंस्पेक्टर विवेक मंडोला, एएसआई रंधावा, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, कॉन्स्टेबल सज्जन और धर्मेंद्र की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालकर चारों की पहचान कर ली और उन्हें पकड़ने के लिए उनके ठिकाने पर छापेमारी भी की, लेकिन वह लोग पुलिस से बचने में कामयाब रहे.

हेड कॉन्स्टेबल को मिली इंफॉर्मेशन

इसी बीच हेड कॉन्स्टेबल दिनेश को आरोपी साहिल के बारे में इंफॉर्मेशन मिली कि वह पोचनपुर गांव के श्याम मंदिर के पास आने वाला है. पुलिस टीम ने तुरंत ट्रैप लगाकर इसके आने का इंतजार किया और जैसे ही वह आया उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी प्रदीप दीपक और नंदी के साथ मिलकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

नई दिल्लीः द्वारका सबडिवीजन की एंटी स्नैचिंग टीम ने 4 मामलों में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान साहिल सेहरावत के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस टीम ने दो जिंदा कारतूस और एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल भी बरामद की है.

बदमाश को एंटी स्नैचिंग टीम ने किया गिरफ्तार

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार पोचनपुर गांव के पास से पुलिस टीम को सूचना मिली कि कार सवार 4 बदमाशों ने दो युवकों पर फायरिंग की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, वहां मौजूद पीड़ित कुलदीप उर्फ विक्की और उसके दो साथियों से मिली.

पीड़ित और उसके साथियों द्वारा दिए गए बयान में उन्होंने बताया कि उनके जानकार दीपक और प्रदीप ने उन्हें फोन कर यहां बुलाया था, लेकिन कुछ देर बाद वह दोनों एक कार में दो और अनजान लोगों के साथ आए. जिन्होंने बिना कुछ कहे और बोले उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन वह लोग बचने में कामयाब रहे.

पीड़ित के बयान पर दर्ज किया मामला

पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आरोपियों की धरपकड़ के लिए द्वारका सेक्टर 23 एसएचओ आर श्रीनिवासन की देखरेख में सब इंस्पेक्टर विवेक मंडोला, एएसआई रंधावा, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, कॉन्स्टेबल सज्जन और धर्मेंद्र की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालकर चारों की पहचान कर ली और उन्हें पकड़ने के लिए उनके ठिकाने पर छापेमारी भी की, लेकिन वह लोग पुलिस से बचने में कामयाब रहे.

हेड कॉन्स्टेबल को मिली इंफॉर्मेशन

इसी बीच हेड कॉन्स्टेबल दिनेश को आरोपी साहिल के बारे में इंफॉर्मेशन मिली कि वह पोचनपुर गांव के श्याम मंदिर के पास आने वाला है. पुलिस टीम ने तुरंत ट्रैप लगाकर इसके आने का इंतजार किया और जैसे ही वह आया उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी प्रदीप दीपक और नंदी के साथ मिलकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.