नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर 13 साल की बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक्शन लेने की मांग की है.
नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश
30 जून को एक परिवार यूपी के मुरादाबाद के पास एक मंदिर से लौट रहा था. जहां रास्ते में एक धर्मशाला में कुछ अज्ञात लोगों ने उन सभी को नशे का पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उनके साथ मौजूद 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ नशे की हालत में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
दिल्ली किया गया रेफर
जिसके बाद अगले दिन मुरादाबाद के दीनदयाल अस्पताल में पूरे परिवार को होश आया और जब बेटी के पेट में तेज दर्द होने पर पता चला कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. डॉक्टरों ने इसकी जानकारी दी, जहां से उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल
परिवार ने दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर इस मामले की शिकायत आयोग की. जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल परिवार समेत बच्ची से अस्पताल मिलने पहुंची.
डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. जिसके कारण उसके गुप्तांगों में गंभीर चोटें आईं हैं और गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.
'UP पुलिस ने नहीं की कार्रवाई'
महिला आयोग के मुताबिक परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उनके कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी उनका बयान दर्ज नहीं किया गया और ना ही पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
सीएम योगी से कार्रवाई की मांग
फिलहाल परिवार से मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि मैं बच्ची और उसके परिवार से मिलकर काफी दुखी हूं और बच्ची की बिगड़ती हालत को देखकर चिंतित भी हूं.
उन्होंने कहा कि बच्ची सिर्फ 13 साल की है और उसके साथ नशे की हालत में अपराधियों द्वारा इस तरह की बर्बरता की गई और हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
स्वाती मालीवाल ने कहा कि मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करती हूं कि वो इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और सहयोग करें साथ ही बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.