नई दिल्ली: राजधानी में मोहन गार्डन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सद्दाम गोरी गैंग के लिए काम कर रहे एक कुख्यात बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान पारस उर्फ अंश भोमिया और सुमित दत्ता के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी, दो सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद भी किए हैं.
गिरफ्तार हुए बदमाश पारस उर्फ अंश पर पिछले पांच मामले दर्ज हैं. जबकि उसके साथी सुमित दत्ता के ऊपर 7 मामले दर्ज है.
फायरिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि इन बदमाशों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. जिसके लिए मोहन गार्डन थाने की विभिन्न पुलिस टीम अपने सूत्रों के जरिए इनका पता लगाने में जुटी हुई थी. डीसीपी के अनुसार बदमाश पारस जुर्म की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. वहीं लोगों में दहशत बढ़ाने के लिए और अपना सिक्का जमाने के लिए इसने उत्तम नगर और सब्जी मंडी में फायरिंग करते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके बारे में डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इस बदमाश तक ना पहुंच पाए इसके लिए वह मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करता था. ऐसे में इसे पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का भी गठन किया गया था. जो अपने इनफॉर्मर के जरिए इसके बारे में पता लगाने में जुटी हुई थी.
पुलिस टीम पर की फायरिंग
इसी बीच 28 तारीख को पुलिस को सूचना मिली की पारस उर्फ अंश भोमिया अपने एक साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गंदा नाला रोड से जाने वाला है. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में मोहन गार्डन एसएचओ बलजीत सिंह, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, सब इंस्पेक्टर सुभाष, जगबीर, कॉन्स्टेबल, सुशील, अश्वनी, संदीप और अजय की पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसके आने का इंतजार किया. लेकिन जैसे ही वह वहां पंहुचा इसने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एसआई सुभाष और जगबीर बाल बाल बच गए. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में गोली एसआई सुभाष के बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गई. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और दोनों को पकड़ लिया.
तिहाड़ जेल से मिले थे निर्देश
पूछताछ में पारस उर्फ अंश भोमिया ने बताया कि वह जेल में बंद सद्दाम गोरी के लिए काम करता है. उसे तिहाड़ जेल से गुड्डू खान गैंग को डिस्ट्रॉय करने के लिए निर्देश दिए गए मिले थे. इसके अलावा उसने यह भी बताया कि उत्तम नगर के इलाके में रंगदारी लेने और अपना खौफ बढ़ाने के लिए इसमें उत्तम नगर में दो बार और सब्जी मंडी में एक बार फायरिंग भी कर चुका है. वहीं पुलिस अभी भी इन दोनों से पूछताछ कर और भी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.