नई दिल्ली: जाफरपुर कलां थाना की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान दीपक उर्फ सतीश के रूप में हुई और यह हरियाणा के झज्जर जिला का रहने वाला है. एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि द्वारका जिला पुलिस घोषित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है.
इसी कड़ी में जाफरपुर कला थाना एसएचओ राजकुमार की देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल मनोज, नीरज और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम ने इस बदमाश को ट्रेस किया और छापेमारी कर इसे गिरफ्तार किया.
2004 में किया गया था भगोड़ा घोषित
जानकारी के अनुसार, इसे साल 2004 में एक गैंगरेप के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस टीम को इसकी तलाश थी. फिलहाल पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.