नई दिल्लीः हरियाणा से अवैध शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को पीसीआर ने पकड़ा है. उसके पास से मौजूद बैग से अवैध शराब के 148 क्वार्टर बरामद हुए हैं. इस बाबत एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नांगलोई पुलिस ने आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दिल्ली में उसके संपर्क को पुलिस तलाश रही है.
डीसीपी शरत सिन्हा ने बताया कि सुबह के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई जोगिंदर और सिपाही विजय रोहतक रोड पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध स्कूटी को मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास देखा. इस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी.
अवैध शराब के 148 क्वार्टर बरामद
स्कूटी पर एक बड़ा बैग रखा हुआ था. शक होने पर पुलिस टीम ने चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह तेज रफ्तार से भागने लगा. पुलिस टीम ने भी उसका पीछा किया और राजधानी पार्क के पास उसे रोक लिया. तलाशी में आरोपी के बैग से अवैध शराब के 148 क्वार्टर बरामद हुए.
हरियाणा के रोहतक का है युवक
आरोपी की पहचान रोहतक निवासी मोहन के रूप में की गई है. वह हरियाणा से शराब सप्लाई करने के लिए आया था. इसे लेकर पीसीआर ने कंट्रोल रूम को कॉल की जिसके बाद नांगलोई थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्कूटी के बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है.