नई दिल्ली: राजधानी के बवाना थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान चेकिंग करते हुए वीरेंद्र उर्फ विमल नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गाड़ी का नंबर प्लेट ना होने की वजह से गाड़ी को रोका और जब पूछताछ की तो उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही जिस कार में वह बदमाश सवार था, यह कार भी चोरी की है.
पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि अपने साथियों के साथ मिलकर खुर्द इलाके के एक गैरेज से लॉक तोड़कर यह गाड़ी चुराई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस सात मामलों के खुलासे का दावा कर रही है और बदमाशों से पूछताछ लगातार जारी है.
पूछताछ के दौरान हुआ यह खुलासा
पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि हबीबुल नाम का एक व्यक्ति जो कि बवाना जेजे कॉलोनी में रहता है. वही इस पूरे गैंग को चला रहा है. वहीं चोरी की गई गाड़ियों को ठिकाने लगाता है और वहीं इस पूरे गैंग को लॉजिस्टिक भी बरामद कराता है. पुलिस ने गिरफ्तार वीरेंद्र उर्फ विमल नाम के बदमाशों की निशानदेही पर उसके 3 साथी मोहम्मद रेहान, मोहम्मद अली और अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया.
वहीं पुलिस की सक्रियता के कारण उसकी निशानदेही पर पूरे गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. जो कि पिछले दिनों बवाना, नरेला, अलीपुर इलाके में वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था और फिलहाल पुलिस लगातार इन चारों से अलग-अलग पूछताछ में जुटी है.