ETV Bharat / jagte-raho

मोहन गार्डन: महिला से मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही है. इसी कारण पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने मोहन गार्डन इलाके में एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जो एक महिला से मोबाइल छीन कर भाग रहा था. वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Delhi police arrested a snatcher in mohan garden
स्नैचर
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने पब्लिक की मदद से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. जिसका नाम नीरज है.

पुलिस ने मोहन गार्डन इलाके में एक स्नैचर को गिरफ्तार किया

'साथी के साथ मिलकर छीना था महिला से मोबाइल'

डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि एसएचओ बलजीत सिंह की देख-रेख में एएसआई अजीत और कॉन्स्टेबल सुशील पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग चोर-चोर चिल्लाते हुए बाइक पर भाग रहे युवक का पीछा कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने युवक का रास्ता रोक कर पकड़ लिया. वहां मौजूद लोगों से पता लगा कि युवक का साथी एक महिला से मोबाइल छीन कर फरार हुआ है.



'चोरी की मोटरसाइकिल पर कर रहे थे स्नैचिंग'

वहीे पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि युवक का नाम नीरज है और उसने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर महिला से मोबाइल छीना था. जिसके बाद दीपक मौके से फरार हो गया. वहीं नीरज जिस बाइक पर भाग रहा था, वह भी एक दिन पहले ही नांगलोई से चोरी हुई थी. इसके बाद मोहन गार्डन थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.



मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद

आगे की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि नीरज जेल से पैरोल पर बाहर आया है और नशे की लत के कारण उसने दीपक के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना शुरू किया. इसके साथ ही आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया. नीरज की निशानदेही पर पुलिस ने दीपक के घर छापेमारी कर नांगलोई इलाके से चोरी की गई एक और मोटरसाइकिल बरामद की, परंतु दीपक पुलिस के हाथ नहीं लगा.


नीरज पर 5 थानों में दर्ज हैं 7 मामले

डीसीपी ने बताया कि नीरज पर पांच अलग-अलग थानों में 7 पुराने मामले दर्ज हैं. जिसके बाद अब पुलिस नीरज के साथी दीपक की तलाश में जुटी हुई है. जिससे महिला से छीना गया फोन बरामद किया जा सकें.

नई दिल्ली: मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने पब्लिक की मदद से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. जिसका नाम नीरज है.

पुलिस ने मोहन गार्डन इलाके में एक स्नैचर को गिरफ्तार किया

'साथी के साथ मिलकर छीना था महिला से मोबाइल'

डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि एसएचओ बलजीत सिंह की देख-रेख में एएसआई अजीत और कॉन्स्टेबल सुशील पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग चोर-चोर चिल्लाते हुए बाइक पर भाग रहे युवक का पीछा कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने युवक का रास्ता रोक कर पकड़ लिया. वहां मौजूद लोगों से पता लगा कि युवक का साथी एक महिला से मोबाइल छीन कर फरार हुआ है.



'चोरी की मोटरसाइकिल पर कर रहे थे स्नैचिंग'

वहीे पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि युवक का नाम नीरज है और उसने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर महिला से मोबाइल छीना था. जिसके बाद दीपक मौके से फरार हो गया. वहीं नीरज जिस बाइक पर भाग रहा था, वह भी एक दिन पहले ही नांगलोई से चोरी हुई थी. इसके बाद मोहन गार्डन थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.



मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद

आगे की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि नीरज जेल से पैरोल पर बाहर आया है और नशे की लत के कारण उसने दीपक के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना शुरू किया. इसके साथ ही आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया. नीरज की निशानदेही पर पुलिस ने दीपक के घर छापेमारी कर नांगलोई इलाके से चोरी की गई एक और मोटरसाइकिल बरामद की, परंतु दीपक पुलिस के हाथ नहीं लगा.


नीरज पर 5 थानों में दर्ज हैं 7 मामले

डीसीपी ने बताया कि नीरज पर पांच अलग-अलग थानों में 7 पुराने मामले दर्ज हैं. जिसके बाद अब पुलिस नीरज के साथी दीपक की तलाश में जुटी हुई है. जिससे महिला से छीना गया फोन बरामद किया जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.