नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली और बाहरी दिल्ली में वाहन चोरी और स्नैचिंग की आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले एक ऑटो लिफ्टर के गैंग को द्वारका नार्थ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिस में पकड़े गए वाहन चोरों का नाम गौतम वर्मा उर्फ गोल्डी, हिमांशु, मुकेश और रितिक प्रसाद है. यह चार बापरोला के रहने वाले हैं.
स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए चलाया अभियान
डीसीपी के अनुसार इन चारों बदमाशों पर वाहन चोरी के 7 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल और तीन छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका पुलिस जिले में स्ट्रीट क्राइम को रोकने और बदमाशों को पकड़ने के लिए एक अभियान चला रही है.
पुलिस को इनके बारे में मिली थी सूचना
जिसके अंतर्गत द्वारका सबडिवीजन में एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका नॉर्थ एसएसओ, सब इंस्पेक्टर मनजीत, एएसआई धर्मवीर, सुरेंद्र, महेश, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कुलदीप, कॉन्स्टेबल राजूराम, सुनील, दीपक और मनीष की टीम कार्य कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को इस गैंग के तीन वाहन चोरों के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर उनके आने का इंतजार किया. तभी पुलिस ने देखा कि बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर आरोपी गौतम वर्मा, हिमांशु और मुकेश आ रहे थे. पुलिस ने बिना देरी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह बाइक उन्होंने रनहोला थाना इलाके से चुराई है.
चारों से पूछताछ कर रही है पुलिस
इसके अलावा पुलिस ने इनकी निशानदेही पर उनके साथी रितिक प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है. जिस के ठिकाने से पुलिस को एक और मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अभी भी इनसे पूछताछ कर इनके जरिए अंजाम दिए गए अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.