नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के जाफरपुर कलां की पुलिस टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध शराब के 34 कार्टून बरामद हुए हैं. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का नाम जयदीप और राजू है और यह दोनों सुरखपुर गांव के रहने वाले हैं.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को हुआ था शक
डीसीपी ने बताया कि एसीपी छावला अशोक त्यागी की देख-रेख में एसएचओ राजकुमार की टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थी. इस दौरान जब पुलिस टीम खेड़ा गांव और गोपाल नगर एक्सटेंशन के बीच पहुंची, तो उन्होंने एक स्विफ्ट गाड़ी को खेड़ा गांव की तरफ से आते हुए देखा. पुलिस ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर गाड़ी रोकने के बजाय बैक गियर में गाड़ी चलाने लगा. परंतु अलर्ट पुलिस स्टाफ ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया.
34 कार्टून शराब के साथ गाडी भी जब्त
गाड़ी की तलाशी में पुलिस ने अवैध शराब के 34 कार्टून बरामद किए जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी और शराब जब्त कर दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जाफरपुर कलां थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.