नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी थाना की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान नसीम अहमद उर्फ नदीम के रूप में हुई है. जो चंदन विहार संत नगर का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने महिंद्रा पार्क थाना इलाके से चुराई गई मोटर साइकिल भी बरामद की है.
ऑटो लिफ्टर की गिरफ्तारी से पांच मामले सुलझे
डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार इस ऑटो लिफ्टर के बारे में एसएचओ सुरेश कुमार की टीम को जानकारी मिली थी. जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल अनिल कौशिक और कॉन्स्टेबल गोपाल की टीम ने बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पास ट्रेप लगाकर इसे पकड़ा. जब पूछताछ की गई तो पुलिस को बुराड़ी इलाके से ही वाहन चोरी के 4 मामलों में शामिल होने की जानकारी मिली और इस की गिरफ्तारी से महिंद्रा पार्क और बुराड़ी थाना के 5 मामलों का खुलासा किया गया है. गिरफ्तारी के बाद ऑटो लिफ्टर को जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.