नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में लगातार आम आदमी पार्टी अपनी सक्रियता दर्ज करा रही है. लगातार अलग-अलग मुद्दों पर आम आदमी पार्टी के नेता बयान बाजी कर रहे हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद में आज मीडिया सेंटर पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चेतन त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोरखपुर से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का बयान जनता के आरोपों की पुष्टि करता है कि सत्ता पक्ष का एक विधायक कितना बेबस है.
चेतन त्यागी ने कहा कि अपराधी सिर्फ अपराधी होता है. उसकी कोई जाति नहीं होती, लेकिन प्रदेश सरकार में जाति देख कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग कह रहे हैं कि यूपी में उनके साथ अन्याय हो रहा है. उनके साथ हत्या, लूट, डकैती, अपहरण,बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. हाल यह है कि FIR तक दर्ज नहीं हो पा रही है.
मोदीनगर अक्षय हत्याकांड पर सवाल
प्रदेश के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने स्थानीय स्तर पर हो रहे अपराध को लेकर भी सरकार को घेराते हुए कहा कि मोदीनगर में हुए अक्षय हत्याकांड के बाद लोगों में दहशत है. आम आदमी पार्टी के स्थानीय स्तर के नेताओं ने कहा कि गाजियाबाद में बढ़ता हुआ अपराध इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश सरकार एनसीआर में भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर पाने में नाकाम है.