ETV Bharat / state

दिल्ली के मधु विहार में मामूली विवाद में बेटे ने बुजुर्ग पिता को मारा चाकू, पुलिस ने दबोचा - MADHU VIHAR STABBING CASE

मधु विहार इलाके में पिता को चाकू मारने वाला बेटा गिरफ्तार, हमले में प्रयोग चाकू जब्त, घायल पिता लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती

मधु विहार इलाके में पिता को चाकू मारने वाला बेटा गिरफ्तार
मधु विहार इलाके में पिता को चाकू मारने वाला बेटा गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक युवक ने बुजुर्ग पिता पर चाकू से हमला कर दिया. बुजुर्ग को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बी फार्मा की पढ़ाई कर चुका है.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधु विहार निवासी 33 वर्षीय सचिन के तौर पर हुई. 9 नवंबर की रात मधु विहार इलाके के एक मकान में बुजुर्ग पर चाकू से हमला होने की सूचना मिली थी. इसके बाद मधु विहार पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर चारों तरफ खून फैला हुआ था. घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.

आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार : पुलिस ने क्राइम टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया और पुलिस अस्पताल पहुंची. पूछताछ में घायल बुजुर्ग की पहचान 62 वर्षीय वेद प्रकाश के तौर पर हुई. बुजुर्ग ने पूछताछ में बताया कि उसके बेटे सचिन ने उस पर चाकू से हमला किया है. हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया.

सब्जी काटने वाला चाकू जब्त : सचिन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसके अपने पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और उसकी मां की मौत के बाद यह संबंध और भी खराब हो गए थे. 09.11.24 को एक मामूली बात पर पिता और बेटे के बीच बहस शुरू हो गई. पिता के बातों से क्रोधित होकर बेटे ने अपने पिता को चाकू मार दिया. जांच के दौरान संबंधित साक्ष्य जब्त किए गए और अपराध का हथियार यानी सब्जी काटने वाला चाकू बरामद किया गया. आगे की जांच जारी है.

लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार: वहीं मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने नरवाना रोड स्थित फायर स्टेशन के पास से लूटपाट के इरादे से घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार बदमाश के पास से एक चाकू बरामद हुआ है.डीसीपी अपूर्वा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इन्दर के तौर पर हुई है.

संदिग्ध युवक की तलाशी में चाकू बरामद : डीसीपी ने बताया कि मधु विहार थाना पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी.इस दौरान फायर स्टेशन के पास एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से चाकू बरामद हुआ.आरोपी ने बताया की वह लूटपाट के इरादे से घूम रहा था.इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक पिता-पुत्र पर चाकू से हमला किया गया. इस हमले में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया. पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने मामूली विवाद के बाद चाकू से वार कर दोनों को घायल कर दिया. घायल पिता-पुत्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां 56 वर्षीय नन्हे की मृत्यु हो गई. उनके बेटे का इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी मृतक के पड़ोसी ही हैं.

एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि विवाद की शुरुआत नाली के ऊपर बाइक खड़ी करने को लेकर हुई थी. पड़ोसियों के बीच इस बात पर बहस बढ़ गई, जिसके बाद हमला हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि पूरी घटना की जानकारी मिल सके. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि हमले में कितने लोग शामिल थे. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली के बदरपुर में बेटे ने चाकू मारकर की मां की हत्या, गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली में चाकू मारकर एक और हत्या, 16 साल के लड़के पर चार लोगों ने 24 से ज्यादा किए वार

Delhi: नोएडा में बदमाशों ने युवक पर चाकू और सरिया से हमला कर किया घायल, केस दर्ज

रोहिणी इलाके के मॉल के बाहर हुई चाकूबाजी की घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल

दिल्ली में चाकूबाजी-फायरिंग के मामले बढ़े; त्रिलोकपुरी में युवक को पहले गोली मारी, फिर चाकू से किए कई वार

गोविंदपुरी इलाके में चाकू घोंप कर युवक की हत्या, बचाने आए दो युवक की हालत गंभीर CASE

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक युवक ने बुजुर्ग पिता पर चाकू से हमला कर दिया. बुजुर्ग को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बी फार्मा की पढ़ाई कर चुका है.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधु विहार निवासी 33 वर्षीय सचिन के तौर पर हुई. 9 नवंबर की रात मधु विहार इलाके के एक मकान में बुजुर्ग पर चाकू से हमला होने की सूचना मिली थी. इसके बाद मधु विहार पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर चारों तरफ खून फैला हुआ था. घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.

आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार : पुलिस ने क्राइम टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया और पुलिस अस्पताल पहुंची. पूछताछ में घायल बुजुर्ग की पहचान 62 वर्षीय वेद प्रकाश के तौर पर हुई. बुजुर्ग ने पूछताछ में बताया कि उसके बेटे सचिन ने उस पर चाकू से हमला किया है. हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया.

सब्जी काटने वाला चाकू जब्त : सचिन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसके अपने पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और उसकी मां की मौत के बाद यह संबंध और भी खराब हो गए थे. 09.11.24 को एक मामूली बात पर पिता और बेटे के बीच बहस शुरू हो गई. पिता के बातों से क्रोधित होकर बेटे ने अपने पिता को चाकू मार दिया. जांच के दौरान संबंधित साक्ष्य जब्त किए गए और अपराध का हथियार यानी सब्जी काटने वाला चाकू बरामद किया गया. आगे की जांच जारी है.

लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार: वहीं मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने नरवाना रोड स्थित फायर स्टेशन के पास से लूटपाट के इरादे से घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार बदमाश के पास से एक चाकू बरामद हुआ है.डीसीपी अपूर्वा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इन्दर के तौर पर हुई है.

संदिग्ध युवक की तलाशी में चाकू बरामद : डीसीपी ने बताया कि मधु विहार थाना पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी.इस दौरान फायर स्टेशन के पास एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से चाकू बरामद हुआ.आरोपी ने बताया की वह लूटपाट के इरादे से घूम रहा था.इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक पिता-पुत्र पर चाकू से हमला किया गया. इस हमले में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया. पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने मामूली विवाद के बाद चाकू से वार कर दोनों को घायल कर दिया. घायल पिता-पुत्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां 56 वर्षीय नन्हे की मृत्यु हो गई. उनके बेटे का इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी मृतक के पड़ोसी ही हैं.

एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि विवाद की शुरुआत नाली के ऊपर बाइक खड़ी करने को लेकर हुई थी. पड़ोसियों के बीच इस बात पर बहस बढ़ गई, जिसके बाद हमला हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि पूरी घटना की जानकारी मिल सके. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि हमले में कितने लोग शामिल थे. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली के बदरपुर में बेटे ने चाकू मारकर की मां की हत्या, गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली में चाकू मारकर एक और हत्या, 16 साल के लड़के पर चार लोगों ने 24 से ज्यादा किए वार

Delhi: नोएडा में बदमाशों ने युवक पर चाकू और सरिया से हमला कर किया घायल, केस दर्ज

रोहिणी इलाके के मॉल के बाहर हुई चाकूबाजी की घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल

दिल्ली में चाकूबाजी-फायरिंग के मामले बढ़े; त्रिलोकपुरी में युवक को पहले गोली मारी, फिर चाकू से किए कई वार

गोविंदपुरी इलाके में चाकू घोंप कर युवक की हत्या, बचाने आए दो युवक की हालत गंभीर CASE

Last Updated : Nov 13, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.