ETV Bharat / jagte-raho

लॉकडाउन के बावजूद शाहदरा जिला में अपहरण के बाद हत्या - criminal case

शाहदरा जिला के विवेक विहार थाना क्षेत्र में 45 साल के सुरजीत का अपहरण कर बदमाशों ने हत्या कर दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि इलाके के बदमाश रंगदारी मांग रहें थे, पैसे नहीं देने पर हत्या कर दी.

45-year-old Surjeet was kidnapped and murdered by miscreants in Shahdara district
अपहरण कर बदमाशों ने हत्या की
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. शाहदरा जिला के विवेक विहार थाना क्षेत्र में 45 साल के सुरजीत का अपहरण कर बदमाशों ने हत्या कर दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि इलाके के बदमाश रंगदारी मांग रहें थे, पैसे नहीं देने पर हत्या कर दी.

अपहरण कर बदमाशों ने हत्या की

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरु कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक सुरजीत भी घोषित अपराधी था.


पांच लाख की रंगदारी

पीड़ित परिवार के मुताबिक बीती रात सुरजीत खाना खाने के बाद घर के बाहर गली में टहल रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश हथियार के बल पर सुरजीत का अपहरण कर ले गए और रेलवे लाइन के पास उस पर चाकू से हमला कर फरार हो गए.

घटना की जानकारी पर जब परिवार के लोग रेलवे लाइन के पास पंहुचे तो सुजीत लहुलूहान हालत में मिला. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि इलाके के ही नाजिश नाम का बदमाश सुरजीत से 5 लाख रुपये मांग रहा था. पैसे नहीं देने पर उसने साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी.


फिलहाल पुलिस रंगदारी मांगने की बात से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक और आरोपी दोनों घोषित अपराधी है. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है. अब जांच के बाद ही हत्या की सही वजह सामने आ पाएगी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. शाहदरा जिला के विवेक विहार थाना क्षेत्र में 45 साल के सुरजीत का अपहरण कर बदमाशों ने हत्या कर दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि इलाके के बदमाश रंगदारी मांग रहें थे, पैसे नहीं देने पर हत्या कर दी.

अपहरण कर बदमाशों ने हत्या की

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरु कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक सुरजीत भी घोषित अपराधी था.


पांच लाख की रंगदारी

पीड़ित परिवार के मुताबिक बीती रात सुरजीत खाना खाने के बाद घर के बाहर गली में टहल रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश हथियार के बल पर सुरजीत का अपहरण कर ले गए और रेलवे लाइन के पास उस पर चाकू से हमला कर फरार हो गए.

घटना की जानकारी पर जब परिवार के लोग रेलवे लाइन के पास पंहुचे तो सुजीत लहुलूहान हालत में मिला. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि इलाके के ही नाजिश नाम का बदमाश सुरजीत से 5 लाख रुपये मांग रहा था. पैसे नहीं देने पर उसने साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी.


फिलहाल पुलिस रंगदारी मांगने की बात से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक और आरोपी दोनों घोषित अपराधी है. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है. अब जांच के बाद ही हत्या की सही वजह सामने आ पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.