तेहरान : अमेरिका के साथ तनाव के बीच रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा दुर्घटनावश यात्री विमान को मार गिराए जाने की बात कबूल किये जाने के बाद ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इसके बाद ईरान ने दंगा नियंत्रण पुलिस की तैनाती की है.
प्रदर्शन के आह्वान से जुड़े संदेशों के प्रसार के बाद तेहरान के वली-ए अस्र चौक पर दंगा नियंत्रण पुलिस और सादी वर्दी में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. चौक पर काले रंग का एक बड़ा बैनर लगा था जिसपर विमान हादसे में मारे गए लोगों के नाम थे.
विमान हादसे में बुधवार को मारे गए 176 लोगों में से अधिकतर ईरानी या ईरानी-कनाडाई थे. शुरू में तकनीकी गड़बड़ी की बात कहने के बाद अधिकारियों ने बाद में स्वीकार किया कि उन्होंने दुर्घटनावश विमान को मार गिराया था.
ईरान में यूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 176 लोगों की मौत
ईरानी लोगों ने विमान को मार गिराने पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी और दुर्षटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिस तरह भ्रामक बयान दिये गए उसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है.
तेहरान में शनिवार देर शाम लोगों ने कैंडलमार्च निकाला और इस दौरान हजारों लोगों ने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसूगैस के गोले दागे.
पुलिस ने ईरान में ब्रिटिश राजदूत रॉब मैक्केयर को भी थोड़ी देर के लिये हिरासत में लिया था. उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना में शामिल होने गए थे और उन्हें नहीं पता था कि यह प्रदर्शन में बदल जाएगा.
उन्होंने ट्वीट किया, 'पुष्टि कर सकता हूं कि मैं किसी प्रदर्शन में शामिल नहीं था.'
ईरान ने माना, 'अनजाने' में मारा गया यूक्रेन विमान
ब्रिटेन ने कहा कि उसके राजदूत को बिना आधार या विवरण दिये हिरासत में लिया गया और यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.
ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे गिरफ्तारी के संदर्भ में पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है.