लागोस : नाइजीरिया में रविवार को सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
नाइजीरिया की वायु सेना के प्रवक्ता इबीकुनले दारामोला ने ट्वीट किया कि किंग एअर 350 विमान ने राजधानी अबुजा के हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी तभी विमान के इंजन में खराबी का पता चला और विमान ने वापस लौटने का प्रयास किया. उन्होंने कहा दुर्भाग्य से विमान में सवार सातों लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें : इजराइल ने तेल रिसाव के बाद समुद्र तटों को बंद किया
विमानन मंत्री हादी सिरिका ने ट्वीट किया कि दुर्घटना घातक प्रतीत होती है, उन्होंने कहा कि सेना मामले की जांच कर रही है. विमान अबूजा के उत्तर-पश्चिम में लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर मिन्ना शहर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना भयावह थी.