तेहरान : ईरान के सरकारी टेलीविजन की खबर के मुताबिक, देश के शीर्ष नेता ने सरकारी प्रसारण कंपनी का नेतृत्व करने के लिए एक नये कट्टरपंथी सहयोगी को नियुक्त किया है.
बुधवार को खबर में कहा गया है कि पैमन जबेली (Peyman Jebeli) ने अब्दुलअली अली असगरी (Abdolali Ali Asgari) की जगह ली है, जिनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया था. यह बदलाव सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) के आदेश पर हुआ है, जिनका फैसला राज्य के सभी मामलों में अंतिम होता है.
जबेली (55) का सरकारी प्रसारक कंपनी से पुराना नाता है और वह यहां उप राजनीतिक निदेशक थे. वह देश की 'सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल' में मीडिया उप सचिव की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.
पढ़ें : ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव में कट्टरपंथी न्यायपालिका प्रमुख रईसी की जीत
हाल के वर्षों में सरकारी प्रसारक कंपनी का संपादकीय रुख पहले से ही कट्टरपंथियों के पक्ष में नजर आया है जो नरमपंथी पूर्व राष्ट्रपति हसन रुहानी का विरोधी है. रुहानी के नेतृत्व में ही 2015 में विश्व शक्तियों के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौता हुआ था.
(एपी)