बगदाद: इराक के बगदाद और देश के अन्य दक्षिणी शहरों में हुए प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 के करीब हो गई है. इन प्रदर्शनों में करीब चार हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह प्रदर्शन बीते पांच दिन से हो रहे हैं.
संसद के मानवाधिकार आयोग ने बताया कि बेरोजगारी, खराब सार्वजनिक सेवाएं और राजधानी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे और इनमें करीब चार हजार लोग घायल हुए हैं.
आयोग ने बताया कि कुल 540 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से करीब 200 को हिरासत में रखा गया है.
प्रशासन ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है और प्रदर्शनों के दौरान प्रांतों में हुए हताहतों की पुष्टि धीरे-धीरे हो रही है.
पढ़ें-इराक: हिंसक विरोध प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या 73 हुई, बगदाद से कर्फ्यू हटा
हिंसक प्रदर्शन शुरू होने के बाद से सब्जियों एवं अन्य जरूरी सामान की कीमत दुगुनी हो गयी थी. कर्फ्यू हटने के बाद दुकानें फिर से खुल गयीं.