ETV Bharat / international

Netanyahu On Destroying Hamas: इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा- हमास का खात्मा ही हमारा स्पष्ट लक्ष्य

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने एक सुरक्षित क्षेत्र बनाया है. जहां इजराइल मानवीय सहायता पहुंचाना चाहता है. उन्होंने कहा कि इजराइल अमेरिका के साथ समन्वय में ऐसा कर रहा है. इस बात पर जोर दिया कि इस प्रक्रिया में समय लगेगा. कैबिनेट बैठक की शुरुआत में उन्होंने कहा कि इजराइल ने युद्ध के लिए एक राष्ट्रीय आपातकालीन सरकार का गठन किया है. इजरायली पीएम ने कहा, भारत सहित कोई भी सभ्य देश हमास के आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा, संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को 'गहराई से त्रुटिपूर्ण' बताया 'No civilized country including India will tolerate Hamas horror, says Israeli PM, calls the UN resolution 'deeply flawed' पढ़ें पूरी खबर... Netanyahu On Destroying Hamas, Israel PM, Benjamin Netanyahu, Israel Prime Minister, Israel Hamas conflict, Israel Hamas war

Netanyahu On Destroying Hamas
इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू फाइल फोटो. (तस्वीर: एक्स/@netanyahu)
author img

By ANI

Published : Oct 31, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 4:52 PM IST

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा- हमास का खात्मा ही हमारा स्पष्ट लक्ष्य

तेल अवीव : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर हमास को खत्म करने के अपने इरादे को दोहराया है. उन्होंने मंगलवार को विदेशी मीडिया के लिए एक बयान जारी किया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट करने के लक्ष्य के साथ युद्ध के बीच में है. उन्होंने कहा कि इजरायल यह काम 'व्यवस्थित तरीके से' कर रहा है.

  • Statement by Prime Minister Benjamin Netanyahu to the Foreign Media:
    "The horrors that Hamas perpetrated on October 7th remind us that we will not realize the promise of a better future unless we, the civilized world, are willing to fight the barbarians."https://t.co/8QZPL9WvzT pic.twitter.com/1cgCegRgRD

    — Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले उन्होंने अपने कैबिनेट के साथ बैठक की. उन्होंने बैठक की शुरुआत में कहा कि हम युद्ध के बीच में हैं. हमने हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट करने का स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किया है. हम इसे व्यवस्थित रूप से कर रहे हैं. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर पोस्ट किए गए बयान में नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में अपनी जमीनी घुसपैठ का विस्तार किया है.

उन्होंने कहा कि पहला अवरोधक चरण खत्म हो गया है. दूसरे चरण में हम हवाई हमले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमले का तीसरा चरण भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि आईडीएफ ने गाजा पट्टी के अंदर अपनी जमीनी हमले तेज कर दिये हैं. इजरायली पीएम ने बताया कि आईडीएफ बहुत ही सोच-समझ कर अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि शक्तिशाली, व्यवस्थित कदम उठाते हुए हम कदम-दर-कदम प्रगति कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इजराइल उत्तरी मोर्चे पर सक्रिय प्रतिरोध के लिए काम कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं दोहराता हूं कि यदि आप अभियान में पूरी तरह से (हमास के पक्ष में) हस्तक्षेप करने का निर्णय लेते हैं. आप अपने जीवन की गलती कर रहे होंगे. आपको ऐसा झटका मिलेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल बंधकों को छुड़ाने के प्रयास जारी रखे हुए है. इस बात पर जोर दिया कि इस अभियान में समय लगेगा. उन्होंने कहा कि नुकसान, कठिनाइयां और आश्चर्य होंगे. हालांकि, हमास अंततः पस्त हो जाएगा.

भारत सहित कोई देश हमास को नहीं करेगा बर्दाश्त : संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इजरायल और हमास के बीच की दुश्मनी को खत्म करने के लिए तत्काल और निरंतर मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान करने वाले एक प्रस्ताव को अपनाने के कुछ दिनों बाद, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रस्ताव को 'गंभीर त्रुटिपूर्ण' बताया और कहा कि भारत सहित कोई सभ्य देश उस भयावहता को सहन करेगा जो सामने आई है.

इजरायल संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर भारत के रुख को कैसे देखता है, इस पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में नेतन्याहू ने कहा, "संकल्प में गंभीर खामियां थीं. यहां तक कि मुझे यह देखकर दुख हुआ कि हमारे कई सहयोगी देशों ने इस बात पर जोर नहीं दिया कि इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. यहां जिस प्रकार का आतंक मचाया गया, उसे आपके देश और अन्य सहित कोई भी सभ्य देश बर्दाश्त नहीं करेगा."

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा- हमास का खात्मा ही हमारा स्पष्ट लक्ष्य

तेल अवीव : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर हमास को खत्म करने के अपने इरादे को दोहराया है. उन्होंने मंगलवार को विदेशी मीडिया के लिए एक बयान जारी किया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट करने के लक्ष्य के साथ युद्ध के बीच में है. उन्होंने कहा कि इजरायल यह काम 'व्यवस्थित तरीके से' कर रहा है.

  • Statement by Prime Minister Benjamin Netanyahu to the Foreign Media:
    "The horrors that Hamas perpetrated on October 7th remind us that we will not realize the promise of a better future unless we, the civilized world, are willing to fight the barbarians."https://t.co/8QZPL9WvzT pic.twitter.com/1cgCegRgRD

    — Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले उन्होंने अपने कैबिनेट के साथ बैठक की. उन्होंने बैठक की शुरुआत में कहा कि हम युद्ध के बीच में हैं. हमने हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट करने का स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किया है. हम इसे व्यवस्थित रूप से कर रहे हैं. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर पोस्ट किए गए बयान में नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में अपनी जमीनी घुसपैठ का विस्तार किया है.

उन्होंने कहा कि पहला अवरोधक चरण खत्म हो गया है. दूसरे चरण में हम हवाई हमले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमले का तीसरा चरण भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि आईडीएफ ने गाजा पट्टी के अंदर अपनी जमीनी हमले तेज कर दिये हैं. इजरायली पीएम ने बताया कि आईडीएफ बहुत ही सोच-समझ कर अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि शक्तिशाली, व्यवस्थित कदम उठाते हुए हम कदम-दर-कदम प्रगति कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इजराइल उत्तरी मोर्चे पर सक्रिय प्रतिरोध के लिए काम कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं दोहराता हूं कि यदि आप अभियान में पूरी तरह से (हमास के पक्ष में) हस्तक्षेप करने का निर्णय लेते हैं. आप अपने जीवन की गलती कर रहे होंगे. आपको ऐसा झटका मिलेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल बंधकों को छुड़ाने के प्रयास जारी रखे हुए है. इस बात पर जोर दिया कि इस अभियान में समय लगेगा. उन्होंने कहा कि नुकसान, कठिनाइयां और आश्चर्य होंगे. हालांकि, हमास अंततः पस्त हो जाएगा.

भारत सहित कोई देश हमास को नहीं करेगा बर्दाश्त : संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इजरायल और हमास के बीच की दुश्मनी को खत्म करने के लिए तत्काल और निरंतर मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान करने वाले एक प्रस्ताव को अपनाने के कुछ दिनों बाद, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रस्ताव को 'गंभीर त्रुटिपूर्ण' बताया और कहा कि भारत सहित कोई सभ्य देश उस भयावहता को सहन करेगा जो सामने आई है.

इजरायल संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर भारत के रुख को कैसे देखता है, इस पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में नेतन्याहू ने कहा, "संकल्प में गंभीर खामियां थीं. यहां तक कि मुझे यह देखकर दुख हुआ कि हमारे कई सहयोगी देशों ने इस बात पर जोर नहीं दिया कि इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. यहां जिस प्रकार का आतंक मचाया गया, उसे आपके देश और अन्य सहित कोई भी सभ्य देश बर्दाश्त नहीं करेगा."

Last Updated : Oct 31, 2023, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.