टोकियो : जापान के एक हवाई अड्डे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां के टोकियो स्थित हानेडा हवाई अड्डे पर दो विमानों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. यह दुर्घटना तब हुई, जब दोनों विमान रनवे पर उड़ान भरने वाले थे. हालांकि, इस हादसे से हताहत होने की अब तक सूचना नहीं मिल पायी है. इधर, दुर्घटनास्थल के पास रनवे को बंद कर दिया गया है. वहीं, हवाई अड्डे पर इस बड़ी दुर्घटना के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है. एयरपोर्ट प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है.
जापान के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को टोकियो के हानेडा हवाई अड्डे पर एक टैक्सीवे के पास दो यात्री जेट टकरा गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि हनेडा हवाईअड्डे पर पूर्वाह्न् लगभग 11 बजे थाई एयरवेज के एक विमान बैंकॉक के लिए रवाना हो रहा था. तभी ईवा एयर के एक विमान से रनवे-ए पर थाई विमान जाकर टकरा गया. टोक्यो ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम टेलीविजन के फुटेज में दिखाया गया है कि दो विमान रनवे पर खड़े हैं. राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के अनुसार, थाई एयरवेज के विमान के पंख का हिस्सा टूटा हुआ लग रहा है, और टुकड़े रनवे के पास बिखरे है.
हवाई अड्डे ने दुर्घटना स्थल के पास रनवे को बंद कर दिया है, अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हवाई अड्डे पर कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है. बहरहाल, इस दुर्घटना के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है.
सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द : बता दें कि सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई180 गुरुवार को तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई थी. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि 8 जून को सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) से मुंबई (बीओएम) के लिए संचालित होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई180 को एक अनपेक्षित तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया था. प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों या रद्द की गई उड़ान के लिए पूर्ण धनवापसी का विकल्प दिया गया.
(आईएएनएस)