बैंकॉक: थाईलैंड के संवैधानिक न्यायालय ने बुधवार को आदेश दिया कि जब तक वह इसका निर्णय नहीं कर लेता कि थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा (Thailand PM Prayuth Chan ocha suspended) पद पर बने रहने की कानूनी सीमा पार कर चुके हैं या नहीं, तब तक के लिए उन्हें अपने सक्रिय दायित्व स्थगित रखने होंगे. हालांकि, अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी कौन संभालेगा.
बहरहाल, कानून के अनुसार उप प्रधानमंत्री प्रवित वोंगसुवन प्रधानमंत्री के कामकाज का दायित्व संभाल सकते हैं. वह प्रयुथ के नजदीकी राजनीतिक सहयोगी हैं और उसी सैन्य समूह का हिस्सा हैं जिसने 2014 में तख्तापलट कर उन्हें सत्ता में पहुंचाया था. थाई मीडिया में खबर लीक होने के बाद एक बयान में अदालत के फैसले की घोषणा की गई. अदालत ने इस पर सहमति जताई कि प्रयुथ के कार्यकाल की सीमा पार करने को लेकर दायर याचिका पर विचार करने के पर्याप्त कारण हैं. अदालत के सदस्यों ने चार के मुकाबले पांच वोटों से प्रयुथ को कार्यभार से मुक्त करने पर सहमति जताई.
प्रयुथ के विरोधियों का तर्क है कि उन्होंने एक ऐसे कानून का उल्लंघन किया है जो प्रधानमंत्री को आठ साल तक पद पर रहने की अनुमति देता है. प्रयुथ ने 24 अगस्त 2014 को आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री का पद संभाला था. प्रयुथ के समर्थकों का तर्क है कि उनके कार्यकाल को मौजूदा संविधान के लागू होने के बाद से प्रभावी माना जाना चाहिए. देश का संविधान 2017 में लागू हुआ था.
(पीटीआई-भाषा)