ETV Bharat / international

ओकलैंड के एक स्कूल में गोलीबारी, छह लोग घायल - स्कूल में फायरिंग

अमेरिका के ओकलैंड में एक स्कूल में गोलीबारी (school shooting in Oakland) की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में कम से कम 6 लोग घायल हुए हैं. अल्मेडा के काउंटी शेरिफ ने बताया है कि स्थिति को काबू में कर लिया गया है.

ओकलैंड के एक स्कूल में गोलीबारी
ओकलैंड के एक स्कूल में गोलीबारी
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 9:37 AM IST

ओकलैंड (अमेरिका): अमेरिका (America) के ओकलैंड के एक स्कूल में बुधवार को हुई गोलीबारी (school shooting in Oakland) में कम से कम छह लोग घायल हो गए. अल्मेडा काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट रे केली ने जानकारी दी है कि अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है. ओकलैंड दमकल विभाग के प्रवक्ता माइकल हंट ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ओकलैंड की महापौर लिब्बी शाफ ने ट्वीट किया कि सभी घायल वयस्क हैं.

गोलीबारी ‘सोजॉर्नर ट्रुथ इंडिपेंडेंट स्टडी’ में हुई. उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर हैं, जिन्हें ओकलैंड के हाईलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य तीन घायलों को कास्त्रो घाटी के ईडन मेडिकल सेंटर ले जाया गया और उनकी हालत के संबंध में कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

पढ़ें: इराक के उत्तर-पूर्व कुर्दिस्तान में मिसाइल व ड्रोन हमला, 9 मरे, 32 घायल

ओकलैंड यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट (Oakland Unified School District) के प्रवक्ता जॉन ससाकी ने एक बयान में बताया कि जिले के अधिकारियों को ओकलैंड पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अलावा और कुछ नहीं पता है. सिटी काउंसिल के सदस्य ट्रेवा रीड ने कहा कि जांचकर्ताओं ने उन्हें बताया है कि गोलीबारी बढ़ती सामूहिक हिंसा से जुड़ी हो सकती है.

ओकलैंड (अमेरिका): अमेरिका (America) के ओकलैंड के एक स्कूल में बुधवार को हुई गोलीबारी (school shooting in Oakland) में कम से कम छह लोग घायल हो गए. अल्मेडा काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट रे केली ने जानकारी दी है कि अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है. ओकलैंड दमकल विभाग के प्रवक्ता माइकल हंट ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ओकलैंड की महापौर लिब्बी शाफ ने ट्वीट किया कि सभी घायल वयस्क हैं.

गोलीबारी ‘सोजॉर्नर ट्रुथ इंडिपेंडेंट स्टडी’ में हुई. उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर हैं, जिन्हें ओकलैंड के हाईलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य तीन घायलों को कास्त्रो घाटी के ईडन मेडिकल सेंटर ले जाया गया और उनकी हालत के संबंध में कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

पढ़ें: इराक के उत्तर-पूर्व कुर्दिस्तान में मिसाइल व ड्रोन हमला, 9 मरे, 32 घायल

ओकलैंड यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट (Oakland Unified School District) के प्रवक्ता जॉन ससाकी ने एक बयान में बताया कि जिले के अधिकारियों को ओकलैंड पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अलावा और कुछ नहीं पता है. सिटी काउंसिल के सदस्य ट्रेवा रीड ने कहा कि जांचकर्ताओं ने उन्हें बताया है कि गोलीबारी बढ़ती सामूहिक हिंसा से जुड़ी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.