बलूचिस्तान : पाकिस्तान में आतंकी हमलों का सिलसिला रुक नहीं नहीं रहा है. ताजा वारदात बलूचिस्तान के पंजगुर का है. जहां एक विस्फोट में यूनियन काउंसिल (यूसी) चेयरमेन इश्तियाक याकूब सहित 7 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान के अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के मुताबिक पंजगुर के डिप्टी कमिश्नर अमजद सोमरो ने इसकी पुष्टी की है. डॉन में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में पहले से ही बारुदी सुरंग का बिछा कर रखा गया था. जिसके निशाने पर यूनियन काउंसिल (यूसी) के चेयरमेन इश्तियाक याकूब को ले जा रहा वाहन था. इस हमले में यूनियन काउंसिल (यूसी) के चेयरमेन सहित कम से कम सात लोग मारे गए.
पंजगुर के डिप्टी कमिश्नर अमजद सोमरो ने डॉन.कॉम को बताया कि बदमाशों ने एक वाहन को निशाना बनाने के लिए एक रिमोट विस्फोटक उपकरण लगाया था. जिसके निशाने पर यूसी के चेयरमेन की गाड़ी थी. उन्होंने बताया कि जैसे ही वाहन बलगातर इलाके में चकर बाजार पहुंचा, उपकरण में विस्फोट हो गया, जिससे लोगों की जान चली गई. पंजगुर के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक मृतकों की पहचान मोहम्मद याकूब, इब्राहिम, वाजिद, फिदा हुसैन, सरफराज और हैदर के रूप में हुई है. ये सभी बाल्टागर और पंजगुर के रहने वाले थे.
उन्होंने कहा कि मृतकों में से चार की पहचान अस्पताल में उनके रिश्तेदारों के माध्यम से उनकी पहचान स्थापित की गई. अधिकारी ने कहा कि विस्फोट की जांच चल रही है. डॉन अखबार ने लिखा कि यह हमला देश भर में, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के बीच हुआ है. बता दें कि नवंबर में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने सरकार के साथ अपना युद्धविराम समाप्त कर दिया था.
ये भी पढ़ें |
इशाक बालगात्री के पिता याकूब बालगात्री और उनके 10 साथी भी सितंबर 2014 में उसी इलाके में मारे गए थे. प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों को आज की घटना में उसी संगठन के शामिल होने की आशंका है.
(एएनआई)