ETV Bharat / international

Hamas Israel War : ब्लिंकन ने इजराइल के लिए अमेरिकी समर्थन दोहराया, नेतन्याहू बोले- हमास को ISIS की तरह कुचला जाएगा - Israeli Palestinian conflict

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Israel PM Benjamin Netanyahu) ने अमेरिका के द्वारा समर्थन जताने पर धन्यवाद दिया. उन्होंने उक्त बातें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) से मुलाकात के दौरान कहीं. (Hamas Israel War,Israeli Palestinian conflict )

US Secretary of State Antony Blinken meets Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिले मेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
author img

By PTI

Published : Oct 12, 2023, 6:11 PM IST

तेल अवीव : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Israel PM Benjamin Netanyahu) ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) की इजराइल यात्रा अमेरिका के स्पष्ट समर्थन का एक ठोस उदाहरण है. नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने खुद को सभ्यता का दुश्मन साबित कर दिया है. इज़राइल के पीएम नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से हाथ मिलाकर उन्हें और संयुक्त राज्य अमेरिका को इज़राइल के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद दिया.

  • #WATCH | Tel Aviv, Israel | US Secretary of State Antony Blinken says, "Tragically, the number of innocent lives claimed by Hamas' heinous attacks continues to rise. Among those, we now know that at least 25 American citizens were killed..."

    (Video Source: Reuters) pic.twitter.com/Z21QsDK2A4

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Tel Aviv, Israel | US Secretary of State Antony Blinken says, "We know that Hamas does not represent the Palestinian people or their legitimate aspirations...We know that Hamas, instead of promoting the well-being of citizens rules..."

    (Video Source: Reuters) pic.twitter.com/ifw2UvJXpq

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेतन्याहू ने कहा कि एक आउटडोर संगीत समारोह में युवाओं की हत्या, पूरे परिवारों की हत्या, माता-पिता की उनके बच्चों के सामने हत्या और बच्चों की उनके माता-पिता के सामने हत्या, लोगों को जिंदा जलाना, सिर काटना, अपहरण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन इसे बुरा कहने में बिल्कुल सही थे. नेतन्याहू ने कहा कि हमास ISIS है और जैसे ISIS को कुचला गया, वैसे ही हमास को भी कुचला जाएगा. हमास के साथ बिल्कुल वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा कि ISIS के साथ किया गया था. उन्हें राष्ट्रों के समुदाय से बाहर कर दिया जाना चाहिए. किसी भी नेता को उनसे नहीं मिलना चाहिए, किसी भी देश को उन्हें आश्रय नहीं देना चाहिए और जो ऐसा करते हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

  • #WATCH | Tel Aviv, Israel | US Secretary of State Antony Blinken says, "We are delivering on our word - supplying ammunition, interceptors to replenish Israel's Iron Dome alongside other defence material. First shipments of US military support have already arrived in Israel and… pic.twitter.com/02vaTkt5iF

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हमास की दुष्टता से हम स्तब्ध हैं. हम इज़रायली नागरिकों की बहादुरी से भी प्रेरित हुए हैं. इज़राइली लोगों की उल्लेखनीय एकजुटता से हम उत्साहित हैं. ब्लिंकन ने कहा कि मैं इज़राइल के लिए जो संदेश लेकर आया हूं वह यह है - आप अपनी रक्षा करने के लिए अपने आप में काफी मजबूत हो सकते हैं लेकिन जब तक अमेरिका मौजूद है, आपको ऐसा कभी नहीं करना पड़ेगा. हम हमेशा आपके साथ रहेंगे.

  • #WATCH | Tel Aviv, Israel | US Secretary of State Antony Blinken says, "...The message that I bring to Israel is this - you may be strong enough on your own to defend yourself but as long as America exists, you will never ever have to. We will always be there by your side..."… pic.twitter.com/21Se1S8bC0

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

तेल अवीव : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Israel PM Benjamin Netanyahu) ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) की इजराइल यात्रा अमेरिका के स्पष्ट समर्थन का एक ठोस उदाहरण है. नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने खुद को सभ्यता का दुश्मन साबित कर दिया है. इज़राइल के पीएम नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से हाथ मिलाकर उन्हें और संयुक्त राज्य अमेरिका को इज़राइल के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद दिया.

  • #WATCH | Tel Aviv, Israel | US Secretary of State Antony Blinken says, "Tragically, the number of innocent lives claimed by Hamas' heinous attacks continues to rise. Among those, we now know that at least 25 American citizens were killed..."

    (Video Source: Reuters) pic.twitter.com/Z21QsDK2A4

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Tel Aviv, Israel | US Secretary of State Antony Blinken says, "We know that Hamas does not represent the Palestinian people or their legitimate aspirations...We know that Hamas, instead of promoting the well-being of citizens rules..."

    (Video Source: Reuters) pic.twitter.com/ifw2UvJXpq

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेतन्याहू ने कहा कि एक आउटडोर संगीत समारोह में युवाओं की हत्या, पूरे परिवारों की हत्या, माता-पिता की उनके बच्चों के सामने हत्या और बच्चों की उनके माता-पिता के सामने हत्या, लोगों को जिंदा जलाना, सिर काटना, अपहरण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन इसे बुरा कहने में बिल्कुल सही थे. नेतन्याहू ने कहा कि हमास ISIS है और जैसे ISIS को कुचला गया, वैसे ही हमास को भी कुचला जाएगा. हमास के साथ बिल्कुल वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा कि ISIS के साथ किया गया था. उन्हें राष्ट्रों के समुदाय से बाहर कर दिया जाना चाहिए. किसी भी नेता को उनसे नहीं मिलना चाहिए, किसी भी देश को उन्हें आश्रय नहीं देना चाहिए और जो ऐसा करते हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

  • #WATCH | Tel Aviv, Israel | US Secretary of State Antony Blinken says, "We are delivering on our word - supplying ammunition, interceptors to replenish Israel's Iron Dome alongside other defence material. First shipments of US military support have already arrived in Israel and… pic.twitter.com/02vaTkt5iF

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हमास की दुष्टता से हम स्तब्ध हैं. हम इज़रायली नागरिकों की बहादुरी से भी प्रेरित हुए हैं. इज़राइली लोगों की उल्लेखनीय एकजुटता से हम उत्साहित हैं. ब्लिंकन ने कहा कि मैं इज़राइल के लिए जो संदेश लेकर आया हूं वह यह है - आप अपनी रक्षा करने के लिए अपने आप में काफी मजबूत हो सकते हैं लेकिन जब तक अमेरिका मौजूद है, आपको ऐसा कभी नहीं करना पड़ेगा. हम हमेशा आपके साथ रहेंगे.

  • #WATCH | Tel Aviv, Israel | US Secretary of State Antony Blinken says, "...The message that I bring to Israel is this - you may be strong enough on your own to defend yourself but as long as America exists, you will never ever have to. We will always be there by your side..."… pic.twitter.com/21Se1S8bC0

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.