ETV Bharat / international

इजराइल चुनाव: पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू नीत गठबंधन जीत की ओर अग्रसर

इजराइल में मंगलवार को मतदान हुए. चार साल से भी कम वक्त में यह पांचवीं बार है, जब देश को पंगु बनाने वाले राजनीतिक गतिरोध को तोड़ने के लिए आम चुनाव कराए जा रहे हैं. इजराइल में 25वीं संसद (नेसेट) के चुनाव के लिए करीब 67.8 लाख नागरिक मतदान के योग्य थे.

इजराइल चुनाव
इजराइल चुनाव
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:26 PM IST

यरुशलम: इजराइल में बुधवार को 84 प्रतिशत से अधिक मतों की गिनती के बाद पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नीत गठबंधन सत्ता में नाटकीय रूप से वापसी करता नजर आ रहा है. इजराइल में मतदान बाद के सर्वेक्षणों में नेतन्याहू और उनके सहयोगियों द्वारा साढ़े तीन साल के राजनीतिक गतिरोध के बाद सत्ता में वापसी के लिए पर्याप्त सीटें जीतने के संकेत मिले थे. तीन प्रमुख इजराइली टीवी स्टेशन के मतदान बाद के सर्वेक्षणों ने संकेत दिया कि नेतन्याहू और उनके सहयोगी दल 120 सदस्यीय संसद में 65 सीट जीत सकते हैं.

'द टाइम्स ऑफ इजराइल' समाचार पत्र ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने अब तक 4,081,243 मतों की गिनती की है, जिसमें 24,201 मत अमान्य घोषित किए गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक की गणना के अनुसार, नेतन्याहू नीत गठबंधन दल 65 सीट जीत लेंगे, लेकिन अंतिम परिणाम आने तक यह आंकड़ा बदल सकता है.

इजराइल में मंगलवार को मतदान हुए. चार साल से भी कम वक्त में यह पांचवीं बार है, जब देश को पंगु बनाने वाले राजनीतिक गतिरोध को तोड़ने के लिए आम चुनाव कराए जा रहे हैं. इजराइल में 25वीं संसद (नेसेट) के चुनाव के लिए करीब 67.8 लाख नागरिक मतदान के योग्य थे.

इजराइल में 2019 में 73 वर्षीय नेतन्याहू पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी एवं विश्वासघात के आरोप लगने के बाद से राजनीतिक गतिरोध जारी हैं. नेतन्याहू इजराइल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा उनका नेतृत्व मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता की वजह है. (पीटीआई-भाषा)

यरुशलम: इजराइल में बुधवार को 84 प्रतिशत से अधिक मतों की गिनती के बाद पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नीत गठबंधन सत्ता में नाटकीय रूप से वापसी करता नजर आ रहा है. इजराइल में मतदान बाद के सर्वेक्षणों में नेतन्याहू और उनके सहयोगियों द्वारा साढ़े तीन साल के राजनीतिक गतिरोध के बाद सत्ता में वापसी के लिए पर्याप्त सीटें जीतने के संकेत मिले थे. तीन प्रमुख इजराइली टीवी स्टेशन के मतदान बाद के सर्वेक्षणों ने संकेत दिया कि नेतन्याहू और उनके सहयोगी दल 120 सदस्यीय संसद में 65 सीट जीत सकते हैं.

'द टाइम्स ऑफ इजराइल' समाचार पत्र ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने अब तक 4,081,243 मतों की गिनती की है, जिसमें 24,201 मत अमान्य घोषित किए गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक की गणना के अनुसार, नेतन्याहू नीत गठबंधन दल 65 सीट जीत लेंगे, लेकिन अंतिम परिणाम आने तक यह आंकड़ा बदल सकता है.

इजराइल में मंगलवार को मतदान हुए. चार साल से भी कम वक्त में यह पांचवीं बार है, जब देश को पंगु बनाने वाले राजनीतिक गतिरोध को तोड़ने के लिए आम चुनाव कराए जा रहे हैं. इजराइल में 25वीं संसद (नेसेट) के चुनाव के लिए करीब 67.8 लाख नागरिक मतदान के योग्य थे.

इजराइल में 2019 में 73 वर्षीय नेतन्याहू पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी एवं विश्वासघात के आरोप लगने के बाद से राजनीतिक गतिरोध जारी हैं. नेतन्याहू इजराइल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा उनका नेतृत्व मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता की वजह है. (पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.